नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर साफ-सफाई न होने और फैली गंदगी से बढ़ते प्रदूषण पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोमवार को रेलवे पर पांच लाख का जुर्माना लगाया है. जबकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के शहरी आवास सुधार बोर्ड (DUSIB) पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंतित NGT ने पहले भी कई बार सरकार और एमसीडी को इसके लिए चेताया था. आखिरकार NGT ने एक कमिटी बनाकर जुर्माना तय करने को कहा था.
दो महीने में भरना होगा जुर्माना
कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रेलवे ट्रैक बहुत ही गंदे हैं और वहां फैली गंदगी न सिर्फ प्रदूषण बढ़ा रही है बल्कि स्वास्थ्य पर भी बुरा असल डाल रही है. NGT ने जुर्माना भरने के लिए दो महीने का वक्त दिया है.
पुनर्वास फंड भी इस्तेमाल नहीं कर सकी सरकार
जानकारी के मुताबिक, सारा मामला रेलवे ट्रैक के पास बसी झुग्गियों से जुड़ा है. दिल्ली सरकार, एमसीडी और रेलवे ने झुग्गियों के पुनर्वास की वकालत की थी. हालांकि लगातार रिमाइंडर दिए जाने के बाद भी दिल्ली सरकार ने पुनर्वास के फंड का भी इस्तेमाल नहीं किया. इससे नाराज होकर NGT ने जुर्माने लगाने का फैसला लिया.