scorecardresearch
 

NGT ने श्रीश्री रविशंकर को फिर भेजा नोटिस, 25 मई तक मांगा जवाब

11 से 13 मार्च के बीच आर्ट ऑफ लिविंग ने अपने 35 साल पूरे होने पर वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल यमुना के तट पर आयोजित किया था.

Advertisement
X

Advertisement

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने श्रीश्री रविशंकर को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है कि क्यों न उनके खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई का केस चलाया जाए. श्रीश्री ने मीडिया में दिए बयान में कहा था कि एनजीटी का 5 करोड़ का जुर्माना राजनीति से प्रेरित था.

आर्ट ऑफ लिविंग को एनजीटी ने कंटेम्प्ट पिटीशन पर नोटिस जारी किया है. ऐसी दो याचिकाएं लगाई गई हैं जिनमें से एक में कहा गया है कि आर्ट ऑफ लिविंग ने वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल के लिए बिना अथॉरिटी से इजाजत लिए यमुना में एन्जाइम डाले. और दूसरी में कहा गया है कि आर्ट ऑफ लिविंग ने मीडिया में NGT के आदेश को राजनीति से प्रभावित कहा था.

25 मई तक देना है जवाब
11 से 13 मार्च के बीच आर्ट ऑफ लिविंग ने अपने 35 साल पूरे होने पर वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल यमुना के तट पर आयोजित किया था. जिसमें श्रीश्री रविशंकर पर आरोप है कि तमाम नियमों को ताक पर रखकर बिना इजाजत के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाकर कायर्क्रम आयोजित किया. एनजीटी के नोटिस पर श्रीश्री को 25 मई तक जवाब देना है.

Advertisement
Advertisement