सरोजनी नगर मार्केट को नो पार्किंग जोन बनाने को लेकर NGT ने कल एनडीएमसी को अपनी रिपोर्ट देने को कहा है. सोमवार को हुई सुनवाई में NDMC ने कोर्ट को बताया कि हमने NGT के आदेशों का आज से पालन कराना शुरू कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि आज तो बाजार बंद होता है, दुकानें भी बंद हैं, इसलिए कल हमें अपनी रिपोर्ट दीजिये कि कितने चालान किए और सरकारी पार्किंग में कितने वाहन खड़े किए जा रहे हैं. क्या वहां रहने वाले लोगों को कुछ व्यवहारिक दिक्कतें आ रही हैं. क्या सरकारी पार्किंग वहां आने वाले सभी वाहनों के लिए पर्याप्त है या नहीं. वहां हर रोज तकरीबन कितने वाहन आते हैं. ये तमाम चीजें मंगलवार को होने वाली सुनवाई में NDMC को कोर्ट को बतानी होगी.
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को एनजीटी ने प्रदूषण और ट्रैफिक जाम पर लगाम लगाने के लिए सरोजनी नगर मार्किट को नो पार्किंग जोन बनाने का आदेश दिया था. इसका मतलब ये है कि दुकानों और सड़क के किनारे अब आप कार या दोपहिया वाहन खड़ा नहीं कर सकते. यहां पर पार्किंग गैरकानूनी होगी. NGT ने अपने आदेश में कहा है कि metal road पर कोई भी गाड़ी पार्क नहीं की जाएगी. सोमवार से NGT का आदेश लागू होगा. इसके अलावा 24 घंटे के लिए NDMC की सरकारी मल्टी लेवल पार्किंग को खुला रखा जाएगा.
5 हजार का ग्रीन टैक्स
NGT ने सरोजनी नगर मार्किट में बढ़ते ट्रैफिक जाम और उससे हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए मार्केट के रोड पर गाड़ी खड़े करने को बैन किया और कहा की गाड़ियों को पास ही में बनी मल्टी लेवल कार पार्किंग में ही पार्क किया जाए. NGT ने कहा कि इस मामले में किसी भी तरफ की नरमी नहीं बरती जानी चाहिए और पुलिस और MCD इसे सख्ती से लागू कराएं. कोर्ट ने कहा कि अगर कोई गाड़ी वहां खड़ी पाई जाती है तो उस पर 5 हजार का ग्रीन टैक्स लगाया जाए. इसके अलावा सरोजिनी नगर मे रहने वाले लोगों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए NGT ने कहा कि उनको कुछ रियायत पर पार्किंग की सुविधा मुहैया कराई जाए.
NDMC की मल्टी लेवल पार्किंग मे फिलहाल 800 कारें और 200 से ऊपर टू व्हीलर्स की पार्किंग की जगह है और प्रति घंटा करीब 12 रुपये पार्किंग में चार्ज किया जाता है, जो सरोजनी नगर की मार्किट की पार्किंग से करीब आधी है. NGT के आज के आदेश के बाद ये तो साफ है कि सरोजनी नगर मार्किट में पार्किंग के खत्म होने से एक तरफ इस इलाके का ट्रैफिक जाम कम होगा और दूसरा गाड़ियों के जाम के चलते प्रदूषण पर भी लगाम लग पाएगी.