scorecardresearch
 

NGT ने प्रदूषण पर मांगी MCD से रिपोर्ट

NGT ने नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव से उनका एयर क्वालिटी डाटा मांगा है. कोर्ट ने पूछा है कि सभी गुरुवारतक बताए कि दि‍वाली के बाद एकदम बढ़े प्रदूषण के बाद अभी की ताज़ा स्थिति क्या है. एनजीटी ने तमाम एजेंसियों को भी निर्देश दिए है कि वो PM 10 के 500 का स्तर जाने पर निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाए.

Advertisement
X
एनजीटी ने प्रदूषण पर मांगा जवाब
एनजीटी ने प्रदूषण पर मांगा जवाब

Advertisement

NGT ने नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव से उनका एयर क्वालिटी डाटा मांगा है. कोर्ट ने पूछा है कि सभी गुरुवारतक बताए कि दि‍वाली के बाद एकदम बढ़े प्रदूषण के बाद अभी की ताज़ा स्थिति क्या है. एनजीटी ने तमाम एजेंसियों को भी निर्देश दिए है कि वो PM 10 के 500 का स्तर जाने पर निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाए.

दिल्ली सरकार की तरफ से आज एनजीटी को बताया गया है कि दिल्ली मे प्रदूषण का स्तर पिछले एक हफ्ते मे कम हुआ है और दिल्ली में अब कहीं भी PM 10 खतरनाक स्तर पर नहीं है. हालांकि कोर्ट ने दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को कल तक विस्तृत डाटा देने को कहा है. एनजीटी इस मामले मे कल फिर सुनवाई करेगा.

MCD से पूछे सवाल
एनजीटी ने दिल्ली की सभी MCD से बर्निंग की प्रक्रिया को रोकने के लिए प्रयासों के बारे में पूछा. जिसके जवाब में एमसीडी ने बताया कि अभी उन्होंने अभी तक 335 चालान किए है. इस एनजीटी आपने तो कहा था कि आपका तो स्टाफ ही कम है तो फिर आप लोग सब जगह बर्निंग को कैसे रोक पा रहे हो.

Advertisement

एनजीटी ने पूछा कि लैंडफ़िल साइट को लेकर भी आप लोग कुछ नहीं कर पाए हैं वहां पर ना सिर्फ कूड़ा जलाया जा रहा है बल्कि वहां पर कूड़ा ओवरफ्लो भी हो रहा है. एनजीटी ने कल तक सभी एमसीडी को कहा है कि कल तक उन्हें सभी सवालों के जवाब चाहिए.

Advertisement
Advertisement