scorecardresearch
 

प्रदूषण पर NGT नाराज, दिल्ली पुलिस कमिश्नर-ईस्ट MCD कमिश्नर तलब

दरअसल गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगातार बढ़ रहे कूड़े और आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एमसीडी से लेकर दिल्ली पुलिस तक इस तरह की घटनाओं को रोकने में अब तक नाकामयाब रही है. जिसके चलते दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
X
एनजीटी
एनजीटी

Advertisement

प्रदूषण को लेकर एनजीटी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और ईस्ट एमसीडी कमिश्नर को तलब किया है. इन दोनों को 23 अप्रैल को एनजीटी में पेश होने है. एनजीटी लैंडफिल साइट पर लगातार बढ़ रहे कूड़े और प्रदूषण को लेकर बेहद नाराज है.

दरअसल गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगातार बढ़ रहे कूड़े और आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एमसीडी से लेकर दिल्ली पुलिस तक इस तरह की घटनाओं को रोकने में अब तक नाकामयाब रही है. जिसके चलते दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है.

उधर एमसीडी का कहना है कि गाजीपुर लैंडफिल साइट मैं इतना ज्यादा कूड़ा डाला जा चुका है कि उस से निकलने वाली गैस से अक्सर आग की घटनाएं देखने को मिलती हैं. जब तक इस लैंडफिल साइट्स को बंद नहीं कर दिया जाता तब तक आगजनी की घटनाओं को रोकना संभव नहीं है.

Advertisement

एमसीडी का यह भी कहना है कि उसको दूसरी जगह लैंडफिल साइट शुरू करने के लिए अब तक डीडीए और दिल्ली सरकार से जमीन भी नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगातार कूड़े का ढेर और बड़ा होता जा रहा है. पिछले साल इसी कूड़े के गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी थी.

बहरहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और ईस्ट एमसीडी कमिश्नर को 23 अप्रैल को होने वाली सुनवाई में यह साफ करना होगा कि लैंडफिल साइट्स पर लगातार आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए अब तक उन्होंने क्या किया है. साथ ही ये भी बताना होगा कि आगे क्या करने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement