दिल्ली में वायु प्रदूषण से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने सवाल उठाया कि ऑड-इवन के दौरान दिल्ली पुलिस जितनी सक्रियता से काम कर रही थी उतनी सक्रियता NGT के उन आदेशों को लेकर अब तक क्यों नहीं दिखी जो प्रदूषण से जुड़े हुए हैं.
NGT ने पूछा कि पुलिस और MCD दिल्ली में बढते निर्माण कार्य और धूल से हो रहे प्रदूषण पर अब तक सक्रिय क्यों नहीं हुई है. इसके अलावा दिल्ली में कूड़े के लगातार बढ़ते ढेर से हो रहे प्रदूषण पर भी NGT ने सवाल उठाया.
NGT ने पुलिस और MCD के अधिकारियों को मंगलवार को तलब किया है. मामले की सुनवाई मंगलवार को फिर होगी.