scorecardresearch
 

NGT ने डेंगू-चिकनगुनिया पर MCD और NDMC को लगाई फटकार, पूछा- क्या किया दो महीने से?

एनजीटी ने पूछा है कि आखिर दो महीने से आप क्या कर रहे थे, लगता है कि आपने कोई एक्शन प्लान ही नहीं बनाया था.

Advertisement
X
एनजीटी ने लगाई फटकार
एनजीटी ने लगाई फटकार

Advertisement

दिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप पर एनजीटी ने दिल्ली की एमसीडी और एनडीएमसी दोनों संस्थाओं को कड़ी फटकार लगाई है. एनजीटी ने पूछा है कि आखिर दो महीने से आप क्या कर रहे थे, लगता है कि आपने कोई एक्शन प्लान ही नहीं बनाया था.

एनजीटी ने बनाई कमेटी
एनजीटी ने एक कमेटी बनाने का फैसला भी किया है जो चिकनगुनिया और डेंगू को लेकर मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेगी. कमेटी दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली-एनसीआर कवर करेगी. एनजीटी ने आदेश दिया है कि ये कमेटी कल सुबह 11 बजे से ही अपना काम शुरू कर देगी और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट एनजीटी को सौंपेगी. एनजीटी ने कहा कि कमेटी अगर दिल्ली सरकार को फंड देने की बात कहती है तो दिल्ली सरकार को ये सुनिश्चित करना होगा कि फंड की कमी किसी एजेंसी को न हो.

Advertisement

एनजीटी ने एनडीएमसी को जवाब देने को कहा कि वे डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी के लिए क्या-क्या कदम उठा रहे हैं. एनडीएमसी ने कहा कि वे मच्छरों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और घरों में ब्रीडिंग चेक कर रहे हैं. इसके बाद एनजीटी ने सवाल किया, 'पिछले 2 महीने से आपलोग क्या कर रहे थे, सारे लोग दिल्ली में बीमार पड़ रहे हैं, हम आंखें बंद नहीं कर सकते.'

एनजीटी ने ये भी कहा कि एमसीडी, डीडीए, दिल्ली सरकार और एनडीएमसी एक साथ बैठकर बीमारी से लड़ने के लिए एक्शन प्लान क्यों नहीं तैयार करते. हालांकि, दिल्ली सरकार की ओर से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

हर तीसरा आदमी बीमार है
एनजीटी ने कहा, 'दिल्ली में हर तीसरा आदमी बीमार है, लेकिन क्या आपको इसकी परवाह है? आपको जो काम जून में करना चाहिए था वो अब आप शुरू कर रहे है. आप लोग कह रहे है कि डेंगू से इस साल कम लोगों की मौत हुई. क्या ये जस्टिफिकेशन है? हम आपके इस रवैये से बहुत आहत है.'

'हर जगह फॉगिंग नहीं करा सकते'
एजेंसियों ने कहा कि हम फॉगिंग करा रहे है, दिल्ली मे एक हजार अनअधिकृत कॉलोनियां हैं. हर रोज हर जगह फॉगिंग करा ही नहीं सकते. एनजीटी ने कहा कि आप सच नहीं बता रहे है. आप हमें फॉगिंग पर हुए खर्चों का ब्यौरा दीजिये. आपने पूरे सिस्टम का मज़ाक बना कर रख दिया है. एनजीटी ने कहा कि आप झूठ बोल रहे है, आपका रिकॉर्ड जाली है. आपके इस झूठ पर कोर्ट आपके खिलाफ कारवाई भी कर सकता है.

Advertisement
Advertisement