scorecardresearch
 

सोमनाथ पर कार्रवाई के निर्देश से NHRC का इनकार

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सोमवार को इस बात से इनकार किया कि दक्षिणी दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में आधी रात को छापेमारी के सिलसिले में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: सोमनाथ भारती
फाइल फोटो: सोमनाथ भारती

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सोमवार को इस बात से इनकार किया कि दक्षिणी दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में आधी रात को छापेमारी के सिलसिले में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

आयोग ने एक बयान जारी कर कहा, 'आयोग को मीडिया की खबरों से पता चला है कि उसने खिड़की एक्सटेंशन की घटना पर सोमनाथ भारती के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है.'

बयान में स्पष्ट किया गया है, 'आयोग ने उस घटना का स्वत: संज्ञान लिया था और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी. साथ ही अपनी टीम से जांच करवाई है, जिसकी रिपोर्ट की अभी प्रतीक्षा की जा रही है.'

आयोग ने कहा कि उसे एक और शिकायत मिली है, जिसे संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है. यह खबर गलत है कि इस मामले में पुलिस को कार्रवाई के लिए आयोग की ओर से कोई निर्देश दिया गया है.

गौरतलब है कि इसी वर्ष 15 जनवरी को सोमनाथ भारती अपने समर्थकों के साथ आधी रात को खिड़की एक्सटेंशन कॉलोनी में पहुंचे थे और यह दावा करते हुए पुलिस को छापेमारी का आदेश दिया था कि कॉलोनी में रहने वाली युगांडाई महिलाएं मादक पदार्थो की बिक्री और देहव्यापार किया करती हैं.

Advertisement

पुलिस ने हालांकि कार्रवाई से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पुलिस अधिकारी से उनकी तीखी नोकझोंक हुई थी.

Advertisement
Advertisement