राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने (NHRC) दिल्ली पुलिस को मालवीय नगर में विदेशी महिलाओं से बदसलूकी मामले में पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ 8 हफ्ते में कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
सोमनाथ भारती के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एनएचआरसी ने आदेश भी जारी किया है. इस पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा, 'सोमनाथ के खिलाफ जो भी कदम उठाने होंगे दिल्ली पुलिस उठाएगी.'
गौरतलब है कि जनवरी 2014 में सोमनाथ भारती जब कानून मंत्री थे, तो 15-16 जनवरी को खिड़की एक्सटेंशन में अफ्रीकी महिलाओं के घर छापेमारी की गई थी. भारती खुद आधी रात को वहां गए थे और उनका दावा था कि विदेशी नागरिक ड्रग्स और सेक्स रैकेट चला रहे हैं. उन्होंने पुलिस पर वहां छापा मारने के लिए दबाव भी बनाया था, लेकिन पुलिस ने वारंट ना होने की बात कहकर छापा मारने से इनकार कर दिया था. इसे लेकर भारती और पुलिस में बहुत बहस भी हुई थी.
दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में 19 जनवरी को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार से भारती के इस्तीफे की भी मांग की गई थी. यही नहीं, उन विदेशी महिलाओं में से एक ने भारती की पहचान की थी.