राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को पांच वर्ष के एक बच्चे को बिजली के झटके देकर कथित रूप से प्रताड़ित करने के मामले में नोटिस जारी किया.
एनएचआरसी के मुताबिक, 'एनएचआरसी ने मीडिया में आई उस खबर पर खुद ही संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि लखनऊ में चोरी के कथित मामले में पांच वर्ष के एक बच्चे को पुलिस ने बुरी तरह प्रताड़ित किया.'
एनएचआरसी ने कहा, 'लखनऊ में 2 फरवरी को पुलिस ने कक्षा एक के छात्र को उठा लिया और उसे कान में बिजली के झटके देने समेत गंभीर प्रताड़ना दी.'
जुवेलाइन जस्टिस बोर्ड के समक्ष जब पीड़ित बच्चे को पेश किया गया तब उसके कानों के पीछे गंभीर जख्म पाए गए. पुलिस ने प्रताड़ित करने के आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि बच्चे को उनके हवाले करने से पहले लोगों ने बुरी तरह पिटाई की थी.
बच्चे की हालत देखते हुए जुवेलाइन जस्टिस बोर्ड ने तुरंत जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया था. एनएचआरसी ने कहा है कि यदि मीडिया की रिपोर्ट सही है तो इससे मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर मुद्दा खड़ा होता है.
आयोग ने लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है.