scorecardresearch
 

योग कर रहे NIA कर्मचारी, अलगाववादियों को कराएंगे शीर्षासन

हाई प्रोफाइल अलगाववादियों और आतंक से जुड़े मामलों में फंडिंग की जांच कर रहे NIA के अधिकारियों ने भी राजधानी दिल्ली के NIA हेड क्वार्टर समेत देश के 6 अन्य केन्द्रों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग किया. वे अब अलगाववादियों और आतंकियों को भी शीर्षासन कराएंगे.

Advertisement
X
NIA कर्मचारी योग
NIA कर्मचारी योग

Advertisement

हाई प्रोफाइल अलगाववादियों और आतंक से जुड़े मामलों में फंडिंग की जांच कर रहे NIA के अधिकारियों ने भी राजधानी दिल्ली के NIA हेड क्वार्टर समेत देश के 6 अन्य केन्द्रों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग किया. इस विशेष मौके पर NIA के मुख्यालय में लगभग 250 अधिकारियों व कर्मचारियों ने योग से जुड़े विभिन्न आसन किए. इस मौके पर श्रीनगर स्थित ऑफिस में भी कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया.
आजतक से विशेष बातचीत ने NIA के डीजी शरद कुमार ने कहा कि उनके पास काफी काम है और कई केस हैं और योग ही अधिकारियों को तनाव से मुक्ति दिलाएगा. वे इस बात का जिक्र करते हैं कि उन्होंने कर्मचारियों से कह रखा है कि ड्यूटी करने के दौरान समय मिलने पर योग करते रहें. इतना ही नहीं अधिकारी और कर्मचारी इसका पालन भी करते हैं.

Advertisement
Advertisement