scorecardresearch
 

दिल्ली: कोर्ट ने दी आतंकी नवेद का पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने की इजाजत

जम्मू कश्मीर के उधमपुर से पकड़ा गया आतंकी मोहम्मद नवेद याकूब दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को नवेद का पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने की इजाजत दे दी है.

Advertisement
X
आतंकी नवेद
आतंकी नवेद

जम्मू कश्मीर के उधमपुर से पकड़ा गया आतंकी मोहम्मद नवेद याकूब दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को नवेद का पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने की इजाजत दे दी है.

Advertisement

आतंकी नवेद की ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट के लिए अदालत की मंजूरी लेने के इरादे से राष्ट्रीय जांच एजेंसी उसे कोर्ट में पेश किया था. मंगलवार को 11 बजे आतंकी नवेद का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा.

नवेद के केस की अदालती कार्यवाही को कैमरे में रिकॉर्ड किया गया. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पांच अगस्त की सुबह आतंकियों ने श्रीनगर जा रहे BSF के काफिले पर हमला कर दिया था. इस हादसे में दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि 10 जवान घायल हो गए थे. सेना-पुलिस और आतंकियों के बीच करीब पांच घंटे चली मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया था, जबकि एक को जिंदा पकड़ लिया गया है. पूछताछ के दौरान जिंदा पकड़े गए आतंकी नवेद ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से ताल्लुक होने की बात भी कबूल की.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement