scorecardresearch
 

टेरर फंडिंग केस: दिल्ली के ओखला में NIA के छापे, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष के दफ्तर को खंगाला

टेरर फंडिंग मामले को लेकर एनआईए द्वारा गुरुवार को भी छापेमारी जारी रही. श्रीनगर और दिल्ली के कई इलाकों में NIA ने रेड की.

Advertisement
X
दिल्ली और श्रीनगर में जारी है NIA की छापेमारी (PTI)
दिल्ली और श्रीनगर में जारी है NIA की छापेमारी (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में NIA की छापेमारी
  • जफरुल इस्लाम के दफ्तर पर छापा

देश के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी हो रही है. दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जफरुल इस्लाम के दफ्तर पर भी एनआईए ने रेड की है. 

दिल्ली के ओखला स्थित दफ्तर में एनआईए ने ये रेड की है. कुछ वक्त पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जफरुल इस्लाम पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया था. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि गुरुवार को NIA की टीम ने जम्मू-कश्मीर में भी छापेमारी की है. दिल्ली और श्रीनगर के कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आरोप है कि एनजीओ के जरिए टेरर फंडिंग को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके बाद NIA ने इस मामले में राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया था.

आतंक की फंडिंग करने वाले NGO पर NIA ने आईपीसी की धारा 124A यानी राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही एनआईए ने इस पूरे मामले में UAPA के तहत भी मामला दर्ज किया है. इसमें UAPA कानून की धारा 17,18,22A,22C,38,39 और 40 लगाई गई है. 

NIA के मुताबिक, कुछ संदिग्ध संगठनों की मदद से फंडिंग की गई जिसके मद्देनज़र ही छापेमारी हुई थी. NIA की नज़र अब ऐसे ही संगठन और लोगों पर है. ताकी इस पूरे जाल का खुलासा किया जा सके. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement