scorecardresearch
 

सिर में चोट लगने से हुई थी नीडो की मौत: पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट

अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानिया की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक नीडो की मौत सिर और चेहरे पर लगी चोट की वजह से हुई है. दिल्‍ली पुलिस नीडो की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आज दिल्‍ली हाई कोर्ट में पेश करेगी.

Advertisement
X
नीडो तानिया
नीडो तानिया

अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानिया की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक नीडो की मौत सिर और चेहरे पर लगी चोट की वजह से हुई है. दिल्‍ली पुलिस नीडो की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आज दिल्‍ली हाई कोर्ट में पेश करेगी.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि दिल्‍ली पुलिस दर्ज हो चुके केस में आईपीसी की धारा 302 (हत्‍या) का मामला भी जोड़ेगी. पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में नीडो के शरीर पर 9 चोटों के निशान मिले हैं, जिनमें चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें शामिल हैं. छात्र के फेफड़े और दिमाग में सूजन का पता चला है, वहीं जहर की आशंकाओं को खारिज किया गया है.

गौरलतब है कि 19 साल के नीडो की लाश उसके बेडरूम में मिली थी. कहा जा रहा है कि दिल्‍ली के लाजपत नगर मार्केट में स्‍थानीय दुकानदारों ने नीडो पर हमला कर दिया था. अगले दिन नीडो ने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया था.

नीडो की मौत के बाद राजधानी में खूब हंगामा हुआ. कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी नीडो के लिए न्‍याय की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों से जंतर-मंतर पर मिले और विरोध-प्रदर्शन में शरीक हुए थे.

Advertisement
Advertisement