काले कागज को अमेरिकी डॉलरों में बदलने वाला रसायन बेचने का झांसा देकर एक महिला को दो करोड़ रुपये ठगने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.
पीड़िता का आरोप है कि इस शख्स ने पहले सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की. फिर भी बाद में झांसा देकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए.
रविवार को मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेंशन से ऐखोमुन ए केल्विन को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के सदस्य फर्जी पहचान के साथ फेसबुक पर लोगों से दोस्ती करते थे और फिर उन्हें ठगते थे. ये लोग खुद को ब्रिटिश नागरिक बताते थे.
भाषा से इनपुट