scorecardresearch
 

दिल्ली: पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती की, फिर 2 करोड़ रुपये ठगे

काले कागज को अमेरिकी डॉलरों में बदलने वाला रसायन बेचने का झांसा देकर एक महिला को दो करोड़ रुपये ठगने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

काले कागज को अमेरिकी डॉलरों में बदलने वाला रसायन बेचने का झांसा देकर एक महिला को दो करोड़ रुपये ठगने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पीड़िता का आरोप है कि इस शख्स ने पहले सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की. फिर भी बाद में झांसा देकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए.

रविवार को मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेंशन से ऐखोमुन ए केल्विन को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के सदस्य फर्जी पहचान के साथ फेसबुक पर लोगों से दोस्ती करते थे और फिर उन्हें ठगते थे. ये लोग खुद को ब्रिटिश नागरिक बताते थे.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement