सीमा शुल्क अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि उसने 15.61 करोड़ रुपये मूल्य के कोकीन से भरे 71 कैप्सूल निगले थे. आरोपी मूल रूप से नाइजीरिया का रहने वाला है. सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि आरोपी को 3 मार्च को अदीस अबाबा (इथियोपिया) से आने के बाद रोक लिया गया था.
दरअसल, यात्री की चाल और व्यवहार असामान्य लग रहा था. सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्री के असामान्य व्यवहार को भांपते हुए उस पर निगरानी रखी. थोड़ी देर बाद जैसे ही यात्री ने ग्रीन चैनल पार किया, तो सीमा शुल्क अधिकारियों ने आखिरकार उसे रोक लिया.
सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि पूछताछ करने पर यात्री ने स्वीकार किया कि उसने नशीले पदार्थों वाले कुछ कैप्सूल खाए थे. उसके पेट से कोकीन भरे कैप्सूल निकालने की उपयुक्त प्रक्रिया के उसे नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया.
पूरी इजेक्शन की प्रक्रिया कई दिनों तक चली. यात्री के पास से कुल 71 कैप्सूल बरामद किए गए, जिससे 1041 ग्राम सफेद पाउडर जैसा पदार्थ निकला है. माना जा रहा है कि यह कोकीन है. इसकी जांच कराई जा रही है.
बयान में कहा गया है कि उक्त पदार्थ की कीमत 15.61 करोड़ रुपये है. इस मामले में नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि वह यह नशीला पाउडर किसे देने जा रहा था. वह कितने दिनों से यह काम कर रहा है. अधिकारियों को उम्मीद है कि इस मामले में जल्द और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.