ग्रेटर नोएडा में नौ साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना से नाराज रघुपुरा इलाके के लोगों ने थाने पर विरोध प्रदर्शन करके अपना गुस्सा जताया. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बच्ची का परिवार सोमवार की रात एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए रघुपुरा कस्बे में गया था. इस दौरान वो अपने परिवार वालों से बिछड़ गई. मंगलवार की सुबह लावारिस हालत में उसकी लाश मिली तो पता लगा कि उसे दरिंदगी का शिकार बनाया गया है.
आशंका जताई जा रही है कि अपहरण करके पहले तो गैंगरेप किया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में धारा 302 के तहत केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अगर पोस्टमॉर्टम में रेप की पुष्टि होती है तो धारा 376 के तहत भी धाराएं लगाई जाएंगी.
पिछले कुछ दिनों में ग्रेटर नोएडा में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. लूट, हत्या और किडनैपिंग के साथ रेप की इन घटनाओं ने यूपी में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.