scorecardresearch
 

निर्भया: दोषी पवन की पैरवी से एपी सिंह का इनकार, डेथ वारंट पर अब कल होगी सुनवाई

दोषी पवन गुप्ता के पिता को फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा कि आपको पानी के पास ले जाया जा सकता है, लेकिन पानी पीने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता.

Advertisement
X
कोर्ट में निर्भया की मां (फाइल फोटो-PTI)
कोर्ट में निर्भया की मां (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • डेथ वारंट पर अब गुरुवार को होगी सुनवाई
  • पवन के पिता ने कल वकील लाने का दिया भरोसा

निर्भया के गुनहगारों के डेथ वारंट पर सुनवाई शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निर्भया के परिजनों ने पटियाला हाउस कोर्ट में नया डेथ वारंट जारी करने की अपील की थी. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोषी पवन गुप्ता के पिता को कड़ी फटकार लगाई है. दरअसल, पवन गुप्ता के वकील एपी सिंह ने पैरवी से मना कर दिया. उनकी जगह कोई और वकील आज कोर्ट नहीं पहुंचा.

जज ने कहा कि हाई कोर्ट का एक हफ्ते का मियाद खत्म हो गया है. हमें सबकुछ जल्दी करना है. जज ने कहा कि हम उनको भी लीगल ऐड देंगे, आप का हमने सुन लिया. पवन के पिता ने कहा कि उन्हें 2 दिन का समय दिया जाए, ताकि नया वकील  कर सके. इस पर कोर्ट ने कहा कि आपको पानी के पास ले जाया जा सकता है, लेकिन पानी पीने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता.

Advertisement

हमारी जिम्मेदारी है कि आपको कानून मदद दें

तल्ख टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम आपको कानूनी मदद दें, लेकिन अगर आप मामले को लंबा खींचने के लिए ऐसा कर रहे है, तो आपको कोर्ट समय नहीं देगा. कोर्ट ने पवन के पिता से कहा कि वो लिस्ट में से अपनी पसंद का वकील चुन लें. पवन के पिता ने कहा कि वो कल वकील ले आएंगे.

पवन बालिग, पिता नहीं ले सकते हैं फैसला

सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि पवन के पिता ने लिखित में दिया है कि वे कानूनी मदद नहीं चाहते हैं. इस पर जज ने कहा कि पवन बालिग है. उसके पिता उसकी ओर से निर्णय नहीं ले सकते. तिहाड़ के अधिकारियों को उसे सूचित करना होगा. निर्भया के वकील ने कहा कि वकील में बदलाव कार्यवाही का बढ़ाने की एक और साजिश है.

एपी सिंह ने कहा- SC में विनय की याचिका लंबित

जज ने एपी सिंह से पूछा कि आज के तारीख में कानून का क्या प्रावधान है जो डेथ वारंट जारी करने से रोकता है? एपी सिंह ने कहा कि मैंने विनय की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है, जो अभी लंबित है. वहीं, मुकेश की वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि आज की तारीख में कुछ भी लंबित नहीं है. ऐसे में कोर्ट नया डेथ वारंट जारी कर सकता है.

Advertisement

निर्भया की वकील ने की डेथ वारंट जारी करने की मांग

जज ने पूछा कि अगर सुप्रीम कोर्ट में कोई याचिका दाखिल की जाती है तो उसे लंबित की श्रेणी में रखा जा सकता है? दोषियों की वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि मेरे पास अभी सुप्रीम कोर्ट रूल नहीं है. निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा कि हाईकोर्ट ने सात दिनों का समय दिया था, लेकिन उन सात दिनों में दोषियों ने कोई याचिका दाखिल नहीं की ऐसे में आज कोर्ट को नया डेथ वारंट जारी करे.

अब कल होगी मामले की सुनवाई

इस पर निर्भया के परिवार के वकील ने कहा कि 11 फरवरी का वो समय भी निकल गया है, जिसमें याचिका लगाने के लिए हाईकोर्ट ने कहा था, ऐसे में ये सिर्फ मामले को लंबा खींचने का तरीका है. जज ने कहा कि सवाल अभी भी वही है कि दोषी पवन को लीगल ऐड देना जरूरी है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है.

कोर्ट में रोने लगीं निर्भया की मां

कोर्ट ने कहा कि डेथ वारंट पर सुनवाई कल यानि गुरुवार को होगी. सुनवाई टलते ही निर्भया की मां रोने लगीं. उनका कहना है कि दोषी हर रोज नया बहाना बनाकर अपनी फांसी को टाल रहे हैं. निर्भया की मांग ने दोनों हाथों को जोड़कर जज से कहा कि मैं इंसाफ के लिए कई सालों से अदालत के चक्कर लगा रही हूं. आज ही कोर्ट डेथ वारंट जारी करे. निर्भया के पिता ने भी कोर्ट में कहा कि आज की तारीख में इनको वकील देना निर्भया के साथ इंसाफ नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement