scorecardresearch
 

निर्भया केस: क्या दोबारा क्यूरेटिव-दया याचिका लगा पाएगा मुकेश? SC में होगी सुनवाई

निर्भया मामले के दोषी मुकेश ने क्यूरेटिव और दया याचिका दोबारा दायर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मांगी है. इस पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

Advertisement

  • फांसी से बचने के लिए हथकंडे अपना रहे दोषी
  • दोषी मुकेश की याचिका पर सोमवार को सुनवाई

निर्भया गैंगरेप मामले के एक दोषी मुकेश ने क्यूरेटिव और दया याचिका दोबारा दायर करने की इजाजत के लिए एक याचिका दाखिल की है. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा.

यह भी पढ़ें: निर्भया मामला : दोषी ने की पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर की मांग

अपनी याचिका में मुकेश ने कहा है कि कोर्ट की ओर से नियुक्त एमिकस क्यूरी ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद सात दिन के भीतर याचिका दाखिल करने के लिए मजबूर किया, जबकि लिमिटेशन एक्ट के मुताबिक समीक्षा याचिका खारिज होने के बाद तीन साल तक याचिका दाखिल करने का अधिकार होता है.

यह भी पढ़ें: निर्भया केस: दोषी मुकेश की जल्दी सुनवाई वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई

Advertisement

मुकेश ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उसकी पूर्व वकील वृंदा ग्रोवर ने उस पर दबाव डाल कर क्यूरेटिव याचिका दाखिल करवाई थी. इसके साथ ही मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि उसे फिर से क्यूरेटिव याचिका और दया याचिका दाखिल करने का मौका दिया जाए.

जेल अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

वहीं निर्भया गैंगरेप मामले के दोषी पवन गुप्ता ने दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में एक अर्जी देकर दावा किया कि उसे मंडोली जेल में बुरी तरह पीटा गया था. अर्जी में जेल के अधिकारियों सहित दो कांस्टेबल के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने की मांग की है.

इस पर कड़कड़डूमा कोर्ट ने मंडोली जेल अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. इसमें दोषी ने दो पुलिसकर्मियों पर बुरी तरह मारने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement