scorecardresearch
 

निर्भया गैंगरेप के दोषी विनय पर तिहाड़ जेल में जानलेवा हमला

निर्भया गैंगरेप केस में दोषी विनय पर जानलेवा हमले की खबर है. दिल्ली की तिहाड़ जेल में बाकी चार दोषियों के साथ सजा काट रहे विनय पर बुधवार देर रात हमला किया गया.

Advertisement
X
तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं गैंगरेप के दोषी
तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं गैंगरेप के दोषी

निर्भया गैंगरेप केस में दोषी विनय पर जानलेवा हमले की खबर है. दिल्ली की तिहाड़ जेल में बाकी चार दोषियों के साथ सजा काट रहे विनय पर बुधवार देर रात हमला किया गया.

Advertisement

खबर के मुताबिक, विनय पर जेल में बंद दूसरे कैदियों ने अचानक हमला किया. घटना के बाद विनय के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में उसे ज्यादा सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. गैंगरेप के दोषी तिहाड़ जेल में अपनी सजा काट रहे हैं.

याद रहे कि 16 दिसंबर 2012 की रात एक 23 साल की छात्रा के साथ दक्षिणी दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने गैंगरेप किया था. लड़की फिल्म देखने के बाद अपने एक दोस्त के साथ वापस घर लौट रही थी. उसके दोस्त के साथ भी मारपीट की गई थी और दोनों को सड़क पर मरणासन्न हालत में फेंक दिया गया था. घटना में बुरी तरह घायल हुई छात्रा की 13 दिन बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement