scorecardresearch
 

दिल्ली गैंगरेप पीड़िता के पिता ने कहा- मुलायम जैसे नेताओं को ना चुनें महिलाएं

दिल्ली में 16 दिसंबर को हुए गैंगरेप की पीड़िता के पिता ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव की अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की है और लोगों से अपील की है कि वे ऐसे नेताओं का चुनाव न करें जो महिलाओं की इज्जत नहीं करते.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

दिल्ली में 16 दिसंबर को हुए गैंगरेप की पीड़िता के पिता ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव की अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की है और लोगों से अपील की है कि वे ऐसे नेताओं का चुनाव न करें जो महिलाओं की इज्जत नहीं करते.

Advertisement

मुलायम ने गुरुवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि दुष्कर्म के मामले में मौत की सजा देना गलत है क्योंकि लड़कों से गलतियां हो जाती हैं.

पीड़िता के पिता ने कहा, 'यादव अपनी सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रहे. अगर उन्होंने महिलाओं को सुरक्षा देने के बारे में सोचा होता तो वह कभी इस तरह का बयान नहीं देते.' उन्होंने कहा, 'वह अर्थहीन बातें कर रहे हैं.'

गौरतलब है कि गुरुवार को मुराबाद की चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने कहा था कि अगर केंद्र में उनकी सरकार आएगी तो वह यह कानून बदलेंगे.

पीड़िता के पिता ने कहा, 'मुख्य बात यह है कि उनके मन में महिलाओं के लिए सम्मान नहीं है. मैं जनता से अपील करता हूं कि इस तरह के नेताओं का चुनाव ना करें. खासतौर से मैं महिलाओं से अपील करता हूं कि वे ऐसे नेताओं को वोट न दें.'

Advertisement

गौरलतब है कि 16 दिसंबर को 23 वर्षीया युवती के साथ चलती बस में बेरहमी से दुष्कर्म हुआ था. बाद में पीड़िता की सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी. युवती को सिंगापुर विशेष उपाचार के लिए ले जाया गया था.

दुष्कर्म करने वाले चार आरोपियों को मौत की सजा सुनाई गई थी, एक आरोपी ने जेल में आत्महत्या कर ली थी और एक किशोर आरोपी को तीन साल की रिमांड ही मिली थी.

 

Advertisement
Advertisement