निर्भया गैंगरेप को अंजाम देने वाले कैदी विनय और पवन तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं लेकिन लगता है इन दोनों को अपने किए पर रत्ती भर पछतावा भी नहीं है. इन दोनों ने 16 दिसंबर को जेल के अंदर जश्न मनाया था. हालांकि तिहाड़ जेल के डीआईजी मुकेश प्रसाद ने जश्न की बात से साफ इनकार किया है.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक 16 दिसंबर 2014 को विनय और पवन ने तिहाड़ जेल के बैरक नं. 7 में गुब्बारे लगाकर और केक काटकर जश्न मनाया था. बताया जाता है दोनों ने यह कहकर जश्न मनाया कि आज निर्भया की बरसी है, चलो एक साल और बचे. बताया गया कि दोनों जेल में मिली मिठाई को केक का रूप देकर जश्न मनाया था. लेकिन जैसे जेल के सीनियर अफसरों को इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत उनके इस जश्न को बंद कराकर वहां से हर चीज साफ कर दी. लेकिन फिर भी इस बात की भनक जेल के बाकि कैदियों को लग गई.
गौरतलब है 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुए निर्भया कांड के दोषी तिहाड़ जेल में सजा काट कर रहे हैं. उनमें से एक दोषी राम सिंह ने मार्च 2103 में जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जबकि एक आरोपी नाबालिग है. बाकि चार दोषी विनय और पवन जेल नं. 7 में और मुकेश और अक्षय जेल नं. 5 में बंद है.