scorecardresearch
 

मोदी गुजरात के शिल्पकार, हमारी सरकार में भ्रष्टाचार नहीं होता: गडकरी

नितिन गडकरी ने कहा, यह साबरमती एक नाला होता था, उसमें पानी नहीं होता था. आज रिवरफ्रंट इतना सुंदर बना कि यहां से हवाई जहाज उड़ेंगे. क्या ये प्रगति नहीं है. क्या ये गुजरात में इंडस्ट्रियल ग्रोथ नहीं है? क्या गुजरात में कभी पावर कट होता है?

Advertisement
X
न‍ित‍िन गडकरी (फाइल)
न‍ित‍िन गडकरी (फाइल)

Advertisement

राहुल गांधी ने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी के सवालों और आरोपों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि गुजरात के लिए सरदार सरोवर का प्रकल्प किसने बनाया. एक सरदार सरोवर के कारण 22 लाख हेक्टर जमीन सिंचाई के तहत आई. 4 करोड़ लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीते थे और उन को स्वच्छ शुद्ध पानी मिला. दुनिया के इतिहास में इतना बड़ा प्रोजेक्ट कहीं हुआ है?

नितिन गडकरी ने कहा, यह साबरमती एक नाला होता था, उसमें पानी नहीं होता था. आज रिवरफ्रंट इतना सुंदर बना कि यहां से हवाई जहाज उड़ेंगे. क्या ये प्रगति नहीं है. क्या ये गुजरात में इंडस्ट्रियल ग्रोथ नहीं है? क्या गुजरात में कभी पावर कट होता है? क्या गुजरात में इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ की जो गति है इतनी कहीं किसी राज्य में है. तुलना में कितना आगे चला गया गुजरात. गुजरात में बहुत विकास हुआ है.  

Advertisement

आज मिल्क में गुजरात नंबर एक पर है. 28 हजार करोड़ का टर्नओवर अमूल का है. मदर डेरी आई है. क्या यह गुजरात में सक्सेसफुल प्रयोग नहीं हुए है. बदलते हुए गुजरात का कोई शिल्पकार है तो वह नरेंद्र मोदी है. उन्होंने गुजरात को बदल कर दिखाया है. इसलिए वह विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि भ्रष्टाचार है ही नहीं, तो बात करने की जरुरत क्या है. हमारी सरकार ने पूरी ट्रांसपेरेंसी के साथ भ्रष्टाचार मुक्त काम किया है. यह सब हमारे यहां बंद हुआ है. इसलिए इसकी चर्चा करने की जरूरत नहीं है.

लोगों का विश्वास है कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त है. जब कांग्रेस की सरकार थी तक 2G का घोटाला सामने आया, कोलगेट घोटाला सामने आए. तब दुनिया भर की बातें हुई. किसी दामाद तो किसी के लड़के की बात सामने आई. हमारे पास ऐसी कोई स्थिति नहीं है.

बीजेपी के गुजरात चुनाव को लेकर नर्वस मूड पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना कि राहुल गांधी को कैसे पता चला कि हम नर्वस हैं. हम बिल्कुल नर्वस नहीं हैं. हमें पूरा विश्वास है कि हम बहुत रिकॉर्ड मार्जन से जीतेंगे. हमारी सरकार आएगी, हमें पूरा विश्वास है. 

Advertisement
Advertisement