scorecardresearch
 

तो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रचार करेंगे नीतीश कुमार

अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार कई मौकों पर एक साथ मंच साझा करते नज़र आ चुके हैं. हालांकि आने वाले दिनों में दिल्ली की सियासत में एक अलग ही तस्वीर देखने मिलेगी, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवारों के लिए दिल्ली में प्रचार करते नज़र आएंगे.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल बिहार चुनाव में नीतीश कुमार का समर्थन कर चुके हैं
अरविंद केजरीवाल बिहार चुनाव में नीतीश कुमार का समर्थन कर चुके हैं

Advertisement

अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार कई मौकों पर एक साथ मंच साझा करते नज़र आ चुके हैं. हालांकि आने वाले दिनों में दिल्ली की सियासत में एक अलग ही तस्वीर देखने मिलेगी, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवारों के लिए दिल्ली में प्रचार करते नज़र आएंगे. दिलचस्प बात यह है कि 2 साल पहले विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया था, लेकिन अब मामला पूरी तरह उलट गया है.

जनता यूनाइटेड दल का दिल्ली में प्रभार संभाल रहे संजय झा ने 'आजतक' से खास बातचीत में बताया कि जेडीयू दिल्ली नगर निगम के 272 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर चुकी है. उनका कहना है कि दिल्ली में बड़ी संख्या में जेडीयू के वोटर हैं और काफी पहले से जेडीयू का यहां आधार रहा है.

Advertisement

वह कहते हैं, जनता दल यूनाइटेड बिहार के साथ दिल्ली में आकर काम करना चाहती है. अब तक पूर्वांचलियों को बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने सिर्फ सरकार बनाने के लिए इस्तेमाल किया है. यही वजह है कि जेडीयू में आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल हुए हैं.'

संजय झा ने साथ ही बताया कि नीतीश कुमार मार्च के महीने में होली के बाद दिल्ली आएंगे. वह साउथ, ईस्ट और नार्थ दिल्ली में नगर निगम चुनाव लड़ रहे जेडीयू उम्मीदवारों के समर्थन में बड़ी रैलियां करेंगे. झा बताते हैं कि मुख्यमंत्री के अलावा जेडीयू से जुड़े कई विधायक और मंत्री भी दिल्ली आकर प्रचार का हिस्सा बनेंगे.

हालांकि दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल सरकार के खिलाफ नीतीश कुमार के प्रचार करने के सवाल पर संजय झा ने साफ़ कह दिया कि हर एक पार्टी का अलग-अलग विचार और आईडिया होता है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने कुछ काम नहीं किया, इसलिए जेडीयू ने नगर निगम चुनाव लड़ने का फैसला किया है.' जेडीयू का दावा है कि अब तक नगर निगम चुनाव के लिए वह 200 मीटिंग कर चुकी है और वह सीवर, पानी की समस्या को चुनाव में मुद्दा बनाएगी.


AAP के बागियों का नया ठिकाना जेडीयू
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की विधानसभा पटपड़गंज के वार्ड 10E से टिकट न मिलने पर विनोद झा अपने कई समर्थकों के साथ जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए हैं. झा का आरोप है आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनाव के लिए पूर्वांचलियों को 272 में से 100 सीट देने का वादा किया था, लेकिन हाल ही में जारी हुई 109 उम्मीदवारों को लिस्ट में सिर्फ 2 से 3 पूर्वांचलियों को ही टिकट मिला है. झा ने बताया कि हाल ही में सारे पूर्वांचलियों ने गोवा और पंजाब में जाकर आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार किया था, इसके बावजूद उनके इलाके में पूर्वांचलियों को हटाकर उत्तरांचली को जगह दी जा रही है.

Advertisement
Advertisement