scorecardresearch
 

नोटबंदी के 30 दिन बाद भी दिल्ली के कई एटीएम में कैश की किल्लत

दिल्ली के नारायणा में IDBI बैंक खुलने से पहले ही लिख दिया गया था कि कैश नहीं है, ऐसे ही हालात HDFC और SBI बैंक की शाखाओं के थे. लोगों के खाते में सैलरी तो आ गई लेकिन लोग अभी तक उसे बैंक से नहीं निकाल पा रहे है.

Advertisement
X
बैंकों में कैश की किल्लत
बैंकों में कैश की किल्लत

Advertisement

नोटबंदी के एक महीना पूरा होने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए है. दिल्ली के एटीएम और बैंकों की पड़ताल पर निकली आजतक की टीम को कई जगह बैंकों और एटीएम में कैश उपलब्ध नहीं मिला.

दिल्ली के नारायणा, मायापुरी, राजौरी गार्डन, तिलकनगर, और पंजाबी बाग के लगभग 16 में 15 एटीएम में कैश नहीं था, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली के नारायणा में IDBI बैंक खुलने से पहले ही लिख दिया गया था कि कैश नहीं है, ऐसे ही हालात HDFC और SBI बैंक की शाखाओं के थे. लोगों के खाते में सैलरी तो आ गई लेकिन लोग अभी तक उसे बैंक से नहीं निकाल पा रहे है. अपनी सैलरी लेने आई महिला को तो अपना अकांउट बंद करने को कह दिया गया.

Advertisement

वहीं मायापुरी के करीब 6 बैंकों में से केवल 2 में ही कैश उपलब्ध था, लोग कैश के लिए एक से दूसरे बैंक की ओर दौड़ रहे थे. राजौरी के ICICI बैंक का तो शटर ही डाउन था, लोगों को बैंक में खड़ा नहीं होने दिया जा रहा था.

कुल मिलाकर नोटबंदी के 30 दिन बाद भी हालात सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे है, आने वाले दिनों में क्या हालात सुधरेंगे इसका जवाब तो 30 दिसबंर के बाद ही मिलेगा.

Advertisement
Advertisement