8 नवंबर रात 8 बजे के बाद से शुरू हुआ लाइन में लगने का सफर आज तक पूरा नहीं हुआ है. पूरा देश लगातार लाइन में लगा हुआ है. राजधानी में ईस्ट से लेकर साउथ तक सेंट्रल से लेकर वेस्ट दिल्ली तक यही हाल है कि इलाके के 90 फीसदी ATM आउट ऑफ कैश हैं.
जो ATM काम कर रहें हैं, उसमें भी अचानक ही कैश खत्म हो जाता है और लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है. दिल्ली के लुटियन जोन और देश के नंबर 1 बैंक SBI के एटीएम में कोई कैश नहीं था. दिल्ली का दिल कहे जाने वाले सेंट्रल पार्क में HDFC के ATM का शटर आधा गिरा था, लेकिन फिर भी लोग लंबी लाइन में खड़े थे. इस इलाके में कई ATM और बैंक हैं, जहां लाइन हैं, लेकिन कैश नहीं हैं.
पूर्वी दिल्ली का भी यही हाल रहा, जहां PNB बैंक के ATM में ताला लगा था और बैंक में चेक के जरिए पैसे निकालने के लिए लंबी लाइन लगी थी. लोग कैश की टेंशन से जूझ रहे हैं. इलाके में जितने भी सरकारी बैंक के ATM हैं, उनकी भी हालत बहुत खराब है. कहीं पर नो कैश का बोर्ड लगा है, तो कहीं पर ATM में ताला लगा है.