दिल्ली में बीजेपी का मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा. इसकी लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है. लेकिन दिल्ली बीजेपी में मतभेद की खबरों के बीच पार्टी के दिल्ली चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी ने मीडिया पर झूठी खबरें दिखाने का आरोप लगाया और कहा कि नेताओं में कोई टकराव नहीं है.
नितिन गडकरी ने कहा, ‘विजय गोयल यहां आने के लिए चुनाव समिति की बैठक से निकल गए, लेकिन मीडिया ने कहा कि वह गुस्से से बैठक से चले गए. अब मैं और हर्षवर्धन जी बैठक से यहां आए हैं, इस पर क्या आप यह कहेंगे कि हम भी नाराज हैं. कृपया, झूठी खबरें मत दिखाइए. ’ उन्होंने मीडिया से कहा, ‘हमारे बारे में भूल जाइए, कम से कम अपनी विश्वसनीयता के बारे में सोचिए.’
हालांकि बाद में गोयल ने एक बयान में कहा कि वो पार्टी के इस कमेटी के सदस्य ही नहीं हैं. ऐसे में बैठक से वाक आउट या फिर इस्तीफे की बात आधारहीन है.
उधर मीटिंग जगह पर दोनों नेताओं के समर्थकों के हंगामे की वजह से पार्टी ने फिलहाल उम्मीदवार का एलान टाल दिया है पार्टी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के सीएम पद का उम्मीदवार इसी हफ्ते तय किया जाना है. लेकिन पार्टी गोयल को मनाने के लिए सामूहिक नेतृत्व में भी चुनाव लड़ने का फैसला कर सकती है.