scorecardresearch
 

किरण बेदी की CM उम्मीदवारी पर आज फैसला लेगा BJP पार्लियामेंट्री बोर्ड

किरण बेदी को सीएम कैंडिडेट बनाया जाए या नहीं? देश की पहली महिला आईपीएस को पार्टी में शामिल करने के बाद बीजेपी इसी बात पर मंथन कर रही है.

Advertisement
X
किरण बेदी (फाइल फोटो)
किरण बेदी (फाइल फोटो)

किरण बेदी को सीएम कैंडिडेट बनाया जाए या नहीं? देश की पहली महिला आईपीएस को पार्टी में शामिल करने के बाद बीजेपी इसी बात पर मंथन कर रही है. हालांकि, पहले तो बीजेपी सीएम कैंडिडेट के नाम घोषणा के सवालों को अटकलें बताकर टाल रही थी, लेकिन रविवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बयान ने खबर को पुख्ता कर दिया है. उन्होंने कहा, 'अभी तक पार्टी ने इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है. बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड में अंतिम निर्णय लिया जाएगा.'

Advertisement

अब इसमें कोई शक नहीं है कि किरण बेदी को सीएम कैंडिडेट बनाने पर बीजेपी मंथन कर रही है. सवाल बना हुआ तो यह कि क्या बीजेपी उन्हें सीएम कैंडिडेट बनाएगी या नहीं? सूत्रों की मानें तो इस बारे में रविवार को ही फैसला ले लिया जाएगा.

किरण बेदी को सीएम कैंडिडेट बनाने के सवाल पर राजनाथ ने कहा, 'कभी-कभी पार्टी सीएम कैंडिडेट के नाम की घोषणा करती है और कभी-कभी नहीं.' पार्लियामेंट्री बोर्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अरुण जेटली समेत कई 12 शीर्ष नेता शामिल हैं, जिन्हें यह फैसला करना है. (किरण बेदी के आने से BJP को होंगे ये 5 नुकसान)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब तीन हफ्ते से भी कम वक्त रह गया है. पहले रामलीला मैदान में नरेंद्र मोदी की मोदी की रैली फीकी रही और फिर शनिवार को पुष्प विहार में अमित शाह की रैली में भी उत्साह कम दिखा था. इसी बात को लेकर बीजेपी टेंशन में हैं. ऐसे में दिल्ली का दंगल जीतने के लिए नए सिरे विचार हो सकता है. किरण बेदी के अंदाज देखकर तो ऐसा ही लगता है कि पार्टी उन्हें सीएम कैंडिडेट बनाने का मन बना चुकी है.

Advertisement

वैसे किरण बेदी को सीएम कैंडिडेट बनाना इतना आसान भी नहीं है. सूत्रों का कहना है कि उन्होंने जिस प्रकार से पार्टी में आते बयानबाजी की है, उससे संघ नाराज है.

Advertisement
Advertisement