scorecardresearch
 

दिल्ली में नहीं है ऑक्सीजन की कोई कमी, केजरीवाल सरकार ने HC को दी जानकारी

दिल्ली सरकार ने कोर्ट को कहा है कि उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करने वाले वाली कंपनियों को निर्देश दिया है कि उनको ऑक्सीजन की कितनी सप्लाई मिल रही है. इसकी जानकारी वो दिल्ली सरकार को देते रहें.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑक्सीजन और दवा कालाबाजारी के मामले में कोर्ट में पेशी
  • कोर्ट ने 3 जून को फिर पेश होने के दिए निर्देश

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को राजधानी में ऑक्सीजन की कमी से जुड़े मामले में दिल्ली हाईकोर्ट को बताया है कि उनके पास फिलहाल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. दिल्ली सरकार ने कहा है कि फिलहाल उनके पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का बफर स्टॉक भी है.

दिल्ली सरकार ने कोर्ट को कहा है कि उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करने वाले वाली कंपनियों को निर्देश दिया है कि उनको ऑक्सीजन की कितनी सप्लाई मिल रही है. इसकी जानकारी वो दिल्ली सरकार को देते रहें.

Advertisement

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की कालाबाजारी के मामले में कई आरोपी भी गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश हुए. जिन्हें कोर्ट ने दोबारा 3 जून को पेश होने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को अपना जवाब भी दाखिल करने को कहा है.

क्लिक करें- कोरोना स्ट्रेन पर केजरीवाल के ट्वीट पर बढ़ा बवाल, सिंगापुर सरकार ने भारतीय हाईकमिश्नर को तलब किया

जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन रिफिल करने वाली सभी 15 एजेंसियों को 24 मई को होने वाली सुनवाई में कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट का कहना है कि कोर्ट ये सुनिश्चित करना चाहता है कि भविष्य में दिल्ली में ऑक्सीजन की वैसी कमी से आम लोगों को दो-चार ना होना पड़े. जैसा पिछले कुछ दिनों में देखने को मिला था. जिसके चलते अस्पतालों में सैकड़ों लोगों ने दम तोड़ दिया. 

देश में कोरोना के आंकड़े
देश में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. लेकिन, बीते कुछ समय में राहत की नजर आती मालूम हो रही है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश के मरने वालों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,76,070 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस अवधि के दौरान कोरोना से 3,874 लोगों की मौत हुई है. हालांकि इसी बीच राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट में इजाफा हो रहा है. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement