scorecardresearch
 

दिल्लीः कोरोना मरीजों के घर के बाहर नहीं लगेंगे पोस्टर, ये है वजह

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित होम आइसोलेडेड मरीजों के घर के बाहर अब पोस्टर नहीं लगेंगे. दिल्ली सरकार का कहना है कि पोस्टर से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी, लोग कोरोना के लक्षण के बावजूद जांच के लिए आगे नहीं आ रहे थे.

Advertisement
X
कोरोना मरीजों के घर के बाहर नहीं लगेंगे पोस्टर (फाइल फोटो-PTI)
कोरोना मरीजों के घर के बाहर नहीं लगेंगे पोस्टर (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली सरकार ने जारी किया नया आदेश
  • पोस्टर से लोग जांच से संकोच कर रहे थे
  • कोरोना मरीजों पर रखी जा रही है नजर

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित होम आइसोलेटेड मरीजों के घर के बाहर अब पोस्टर नहीं लगेंगे. दिल्ली प्रशासन ने कहा है कि इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी, लोग बीमारी के लक्षण के बाद भी जांच के लिए आगे नहीं आ रहे थे. प्रशासन ने अब कोरोना संक्रमित मरीजों के घर के बाहर पोस्टर न लगाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

दिल्ली सरकार की तरफ से गुरुवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि जिला अधिकारियों को होम आइसोलेटेड 12,890 लोगों के घर के बाहर चस्पा पोस्टर को जल्द हटाने को कहा गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक अफसर ने बताया कि होम आइसोलेटेड मरीजों पर पहले की तरह ही नजर रखी जा रही है.

अफसर ने बताया कि उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में पोस्टर न लगाने के संबंध में फैसला लिया गया था. दिल्ली प्रशासन ने बुधवार को 11 जिलों के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य निगरानी अधिकारियों को इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिए थे.

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख पार

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तीन लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2726 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 3,00,833 हो चुकी है.

Advertisement

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों 37 मरीजों ने दम तोड़ दिया. दिल्ली में अब तक कुल 5653 मरीज कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 2643 लोग ठीक हुए. दिल्ली में इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने वाले अब तक कुल 2,72,948 लोग ठीक हो चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement