scorecardresearch
 

दिल्ली में 16 जनवरी से ऑड-इवन फॉर्मूला नहीं, जनता को धन्यवाद देंगे CM केजरीवाल

नए साल की पहली तारीख से राजधानी में कारों पर लागू ऑड-इवन फॉर्मूले का ट्रायल 15 जनवरी तक होना है. इसके बाद दिल्ली सरकार फॉर्मूले की समीक्षा करेगी.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए शुरू किया गया ऑड-इवन फॉर्मूला 16 जनवरी से लागू नहीं रहेगा. दिल्ली सरकार ने इस संबंध में फैसला लिया है.

नए साल की पहली तारीख से राजधानी में कारों पर लागू ऑड-इवन फॉर्मूले का ट्रायल 15 जनवरी तक होना है. इसके बाद दिल्ली सरकार फॉर्मूले की समीक्षा करेगी. रिपोर्ट के आधार पर ही इसे आगे लागू करने पर विचार किया जाएगा.

18 जनवरी को होगी फॉर्मूले की समीक्षा
ऑड-इवन फॉर्मूले का ट्रायल खत्म होने के बाद दिल्ली सरकार 17 जनवरी को छत्रसाल स्टेडियम में धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें सरकार की कैबिनेट, इनफोर्समेंट एजेंसियां और ट्रैफिक पुलिस शामिल होगी. इसके बाद 18 जनवरी को फॉर्मूले की समीक्षा के लिए बैठक होगी.

सूत्रों के मुताबिक, समीक्षा बैठक की रिपोर्ट और फॉर्मूले के असर पर गौर करने के बाद ही इसे आगे लागू करने पर विचार किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement