आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली में फिर से सरकार बनाने का सवाल ही नहीं उठता. पार्टी ने एक ट्वीट करके कहा है कि अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद से ही पार्टी फिर से चुनाव के पक्ष में है. AAP ने दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का समर्थन लेने वाली खबर को अफवाह बताते हुए इसका ठीकरा मीडिया पर फोड़ा है.
Some media again resorting to spreading rumors. No question of forming Govt in Delhi. AAP has always sought re-election since resignation.
— Aam Aadmi Party (@AamAadmiParty) May 18, 2014
दरअसल, रविवार सुबह खबर आई कि दिल्ली में चुनाव टालने और बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस ने AAP को समर्थन का प्रस्ताव दिया है. फिर से सरकार बनाने की मांग AAP के भीतर उठ रही है. पार्टी के कुछ विधायकों ने शनिवार को बीजेपी या कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में एक बार फिर से सरकार बनाने का सुझाव दिया.
हालांकि बाद में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने इन खबरों का खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोई समर्थन प्रस्ताव नहीं भेजा है और न ही पार्टी में इस विषय पर कोई चर्चा हो रही है.
AAP के सूत्रों ने बताया कि पार्टी विधायक राजेश गर्ग ने फरवरी में 49 दिन में सरकार से इस्तीफा देने के अरविंद केजरीवाल के फैसले को लोकसभा चुनावों में आप के खराब प्रदर्शन की मुख्य वजह बताते हुए यह विचार रखा. माना जा रहा है कि रोहिणी के विधायक ने कहा कि पार्टी को सरकार बनाने पर विचार करना चाहिए ताकि जनता को इस फैसले से लाभ मिले.
दिल्ली में अभी राष्ट्रपति शासन लागू है और किसी के सरकार न बनाने की स्थिति में बहुत जल्द यहां चुनाव होंगे. केंद्र में प्रचंड बहुमत लेने के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं और वह जल्द से जल्द चुनाव करवाना चाहेगी.