scorecardresearch
 

हवाला कारोबारियों से मेरा नाता नहीं, आयकर विभाग दिखाए सबूत: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने हवाला कारोबारियों से जुड़े होने के आरोपों को उन्हें फंसाने की साजिश बताया है. जैन का कहना है कि पंजाब चुनाव करीब है और पार्टी ने उन्हें वहां प्रचार का जिम्मा सौंपा है, इसीलिए उन्हें इस तरह फंसाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
X
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की फाइल फोटो
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की फाइल फोटो

Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने हवाला कारोबारियों से जुड़े होने के आरोपों को उन्हें फंसाने की साजिश बताया है. जैन का कहना है कि पंजाब चुनाव करीब है और पार्टी ने उन्हें वहां प्रचार का जिम्मा सौंपा है, इसीलिए उन्हें इस तरह फंसाने की कोशिश की जा रही है.

सत्येंद्र जैन का कहना है, 'सीबीआई, आईटी (आयकर विभाग), ईडी ये सारे विभाग हमारे पीछे लगा दिए गए हैं. जैसे-जैसे चुनाव करीब आएगा वैसे ही हमारे खिलाफ मामले भी खुलते जाएंगे. पार्टी ने मुझे पंजाब में स्टार प्रचारक बनाया है और इसी के चलते इन्हें ये परेशानी हो रही है. ये लोग नहीं चाहते कि मैं पंजाब में चुनाव प्रचार करूं. अगर मैं गलत हूं और आयकर विभाग के पास मेरे खिलाफ सबूत हैं तो उसे दिखाते क्यों नहीं हैं.' जैन ने साथ ही मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार इन एजेंसियों के सहारे हमसे लड़ रही है. अगर दम है तो चुनाव में आएं.

Advertisement

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जैन ने दावा करते हुए कहा कि ये जिन लोगों का नाम ले रहे हैं, उनमें से किसी को भी मैं नही जानता. मैंने आजतक इनमें से किसी भी शख्स का नाम नही सुना है. आखिर ये आईटी वाले मुझे सबूत क्यों नहीं देते हैं. सार्वजनिक करें, उसे छिपा क्यों रहे हैं.

Advertisement
Advertisement