राजधानी के कई इलाकों में पानी की भीषण किल्लत है. इन इलाकों के तमाम लोगों के साथ मंगलवार को बीजेपी ने सचिवालय के सामने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. इसमें ज्यादातर देवली विधान सभा क्षेत्र के लोग थे. इन लोगों ने बीजेपी नेता विजय जौली की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया.
वहीं राजधानी में पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्लीवासियों के लिए यह चिलचिलाती गर्मी परेशानी का सबब बन गई है. गर्म हवा के थपेड़ों ने बाहर निकलने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं पानी की किल्लत अलग परेशानी बनी हुई है.
मौसम विभाग की मानें तो जल्दी ही तापमान 42 डिग्री के पार होगा. तेज गर्मी में बिजली की डिमांड भी बेतहाशा बढ़ी है और यह सीजन के रिकार्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. वहीं बढ़ती गर्मी से चिडि़याघर के जानवरों का भी हाल बेहाल है. जानवरों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, उनके खान-पान में भी बदलाव किया गया है.