scorecardresearch
 

दिल्ली में आज और कल पानी की किल्लत, इन इलाकों में बंद रहेगी सप्लाई

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार आज 12 जनवरी की सुबह 10 बजे से लेकर 13 जनवरी को रात 10 बजे तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. बोर्ड की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि डीजेबी नई पाइपलाइनों के इंटरकनेक्शन पर काम कर रहा है, जो हैदरपुर जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) चरण- I में पानी को ले जाती है. विकास कार्य के चलते पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

Advertisement
X
दिल्ली जल बोर्ड ने बयान जारी कर इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी (प्रतिकात्मक तस्वीर)
दिल्ली जल बोर्ड ने बयान जारी कर इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी (प्रतिकात्मक तस्वीर)

अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की साबित हो सकती है. कारण, 12 और 13 जनवरी को पश्चिमी और उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई ठप रहेगी. जिससे लाखों लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसके संबंध में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा बयान भी जारी किया गया है. जिसमें लोगों से असुविधा से बचने के लिए पानी स्टोर करके रखने के लिए कहा गया है. दरअसल, हैदरपुर जल शोधन संयंत्रमें नई पाइपलाइनों को आपस में जोड़ने के काम किया जा रहा है. जिसके चलते गुरुवार और शुक्रवार को कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.

Advertisement

बोर्ड के अनुसार आज 12 जनवरी की सुबह 10 बजे से लेकर 13 जनवरी को रात 10 बजे तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि डीजेबी नई पाइपलाइनों के इंटरकनेक्शन पर काम कर रहा है, जो हैदरपुर जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) चरण- I में पानी को ले जाती है. विकास कार्य के चलते पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. असुविधा के बचने के लिए लोग पानी स्टोर करके चलें.

इन इलाकों में नहीं होगी सप्लाई

प्रभावित क्षेत्रों में राजा गार्डन, बसईदारापुर, रघुबीर नगर, मादीपुर जेजेसी और गांव, पंजाबी बाग विस्तार, रमेश नगर, ख्याला, जेजे कॉलोनी ख्याला, मोती नगर, टैगोर गार्डन, तिहाड़ गांव, तिलक नगर, संत गढ़, गुरु नानक नगर, पॉकेट बी विकास पुरी, वरुण निकेतन, राजौरी गार्डन, हरि नगर, सुभाष नगर, रवि नगर, विष्णु गार्डन, सरस्वती विहार, शारदा निकेतन, सैनिक विहार, हर्ष विहार, लोक विहार, पीतमपुरा का हिस्सा, वज़ीर पुर, केशव पुरम, अशोक विहार- I, II और III और IV, जेजे कॉलोनी और गांव वज़ीरपुर, बंकर कॉलोनी, सावन पार्क, सत्यवती कॉलोनी, शक्ति नगर एक्सटेंशन, त्रि नगर, कन्हैया नगर, विश्राम नगर, नारंग कॉलोनी, चंदर नगर, ओंकार नगर, लेखु नगर, हंसा पुरी, देवाराम पार्क, शांति नगर, जय माता मार्केट, जूर बाग, शकूरपुर, महिंद्रा पार्क, कोहाट एन्क्लेव, लोक विहार, चंदर लोक हर्ष विहार, राजा पार्क, श्रीनगर, राम पुरा गांव, चंदर क्वार्टर, अशोक पार्क, लॉरेंस रोड औद्योगिक एरिया, गोल्डन पार्क, रामपुरा, निमरी कॉलोनी, भारत नगर, जेलर वाला बाग ए दूसरा निकटवर्ती क्षेत्र, हैदरपुर गांव शामिल हैं.

Advertisement

इनके अलावा शालीमार बाग सभी ब्लॉक, एफसी इंस्टीट्यूशनल एरिया, सिंघल पुर गांव, शाही पुर गांव, शालामार गांव, अम्बेडकर कॉलोनी (हैदरपुर), खद्दर कॉलोनी, गोविंद मोहल्ला, आयुर्वेदिक जेजेसी, दीपाली एन्क्लेव, उत्तरी और पूर्वी पीतमपुरा, इनकम टैक्स कॉलोनी पीतमपुरा, वैशाली एन्क्लेव, ज्वालाहेरी, GH-1 और 4, SBI एन्क्लेव, पुष्कर एन्क्लेव, मीरा बाग और आसपास के सभी क्षेत्र, तरुण एन्क्लेव, दीपाली एन्क्लेव, वेस्ट एन्क्लेव, मंगोलपुरी इंडस्ट्रीज़ एरिया फेज- II, ऋषि नगर, रानी बाग, पुष्पांजलि एन्क्लेव, संत नगर, आनंद विहार, शक्ति विहार, लोटस एन्क्लेव और अन्य सभी आस-पास के क्षेत्र, ए-1 से ए-6 ब्लॉक, बीजी 1 से 8 ब्लॉक, पॉकेट 1 पश्चिम पुरी, हरि सिंह पार्क, मुल्तान नगर, अवतार एन्क्लेव , शुभम एन्क्लेव, आरबीआई कॉलोनी, बी 1 से 4 ब्लॉक, ए 1,4,5,6, जीएच-2,3, जनता और सभी आसपास के क्षेत्र, करमपुरा, सरस्वती गार्डन, अशोक नगर, मानसरोवर गार्डन, उत्तम नगर का हिस्सा, गणेश नगर, कृष्णा पुरी, चांद नगर, इंदर पुरी, माया पुरी, टोडा पुर गांव, नरैना गांव और विहार नरैना इंडस्ट्रीज़ औद्योगिक क्षेत्र चरण - I और II, इंदर पुरी कॉलोनी और जेजेसी, कीर्ति नगर, एचएमपी कॉलोनी, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, किरारी गांव, अमन विहार, हरि एन्क्लेव- I और II, रमेश एन्क्लेव, करण विहार I से VI, प्रताप विहार I, II और III, प्रेम नगर- I, II और III किरारी, कृष्ण विहार, पूत कलां, बुद्ध विहार जीओसी, बेगमपुर गांव, राजीव नगर, दीप विहार, रजनी विहार, सेक्टर 20 से 35 रोहिणी, शाहबाद गांव और डेयरी, प्रहलादपुर की विभिन्न कॉलोनियां, जैन कॉलोनी और आसपास की कॉलोनियां में भी पानी की सप्लाई दो दिन प्रभावित रहेगी.

Advertisement
Advertisement