हमेशा पानी की किल्लत से जुझने वाली दिल्ली की जनता के लिए एक बुरी खबर है. खबर है कि 25 अप्रैल को साउथ दिल्ली के इलाके में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप रहेगी और 26 अप्रैल की सुबह पानी का प्रेशर कम रहेगा.
दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में जरूरी रखरखाव कार्य के कारण दक्षिण दिल्ली में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी.
ये इलाके रहेंगे प्रभावित:
दक्षिण पुरी, शेख सराय फेस-2, मदनगीर, दक्षिण पुरी एक्सटेंशन, तिगड़ी, ग्रेटर कैलाश पार्ट-1, ईस्ट ऑफ कैलाश, संत नगर, कैलाश कॉलोनी, पंचशील पार्क और पंचशील एनक्लेव, उदय पार्क, नीति बाग, वसंत कुंज, अपोलो अस्पताल, ओखला, सरिता विहार, EPDP, साकेत, मूल चंद, विक्रम विहार, लाजपत नगर, जल विहार, सिद्धार्थ एन्क्लेव, किलोकरी गांव, डियर पार्क, अमर कॉलोनी, भारती नगर, जोर बाग. ये वो इलाके हैं जहां सोनिया विहार से पानी पहुंचाया जाता है. अगर आप भी इन इलाकों में रहते हैं तो आपको सुझाव दिया जाता है कि पहले से ही अपने उपयोग के लिए पानी स्टोर कर के रख लें.
आप टैंकर के जरिए भी पानी मंगा सकते हैं जिसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने कुछ फोन नंबर्स जारी किए हैं.
टैंकर मंगवाने के लिए फोन नंबर इस प्रकार हैं:
26100644, 26193218 (आर के पुरम), 29234746, 29234747 (ग्रेटर कैलाश), 26137216 (वसंत कुंज), 26473720, 26449877 (गिरी नगर), 29941824, 29941825 (सरिता विहार) और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 23538495, 23527679, 1916 (सेंट्रल कंट्रोल रूम).