अगर आप नोएडा में रहते हैं तो पानी के लिए अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाइए. नोएडा प्राधिकरण ने पानी और सीवर निपटारे की दरों में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है.
फ्लैट, डुप्लेक्स और शहरी इलाके के मकानों में पानी की दरों में जहां 75 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गयी है, वहीं नोएडा के ग्रामीण इलाकों में ये दर 25 फीसदी होगी. नोएडा प्राधिकरण के जल अधिकारी की मानें तो पिछले 10 साल से नोएडा में पानी के दाम बढ़ाये नहीं गए थे.
प्राधिकरण के इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टर के आरडब्ल्यू ने मीटिंग कर एक एसोसिएशन के बैनर तले इकट्ठा होने का ऐलान किया. मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि नोएडा प्राधिकरण अगर 12 जून तक दाम कम नहीं करती है तो वो लोग नोएडा प्राधिकरण का घेराव करेंगे.
जाहिर है भीषण गर्मी में पानी को तरसते लोगों के लिए ये बढ़ोतरी किसी बोझ से कम नहीं है.