उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को नोएडा के गौतम बुद्ध नगर के डीएम रविकांत सिंह का तबादला कर दिया गया है. रविकांत ने ही आइएस अफसर दुर्गाशक्ति नागपाल को क्लीन चिट दी थी. इनका तबादला रातोंरात हुआ और फिलहाल उन्हें कोई पोस्टिंग नहीं मिली. हीरालाल गुप्ता नोएडा के नए डीएम बनेंगे.
यूपी सरकार की ओर से देर रात तबादले का आदेश जारी करना चौंकाने वाला है. इस बारे में मीडिया को जानकारी देने के लिए कोई प्रेस नोट भी नहीं जारी किया गया. माना जा रहा है कि डीएम रविकांत को दुर्गा शक्ति नागपाल को क्लीनचिट देने की सजा भुगतनी पड़ रही है. रविकांत को फिलहाल होल्ड पर रखते हुए कहीं और नियुक्ति भी नहीं दी गई हैं.
गौरतलब है कि 2009 बैच की अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने नोएडा के अवैध रेत खनन माफिया से टकराने की ठान ली. गौतमबुद्ध नगर में ग्रेटर नोएडा की 28 वर्षीया एसडीएम ने इस साल फरवरी से जुलाई के बीच नोएडा पुलिस के साथ मिलकर 66 एफआइआर दर्ज कीं, अपने जिले में अवैध खनन से जुड़े 104 लोग गिरफ्तार किए और 81 वाहन जब्त किए. उन्होंने पुलिसवालों के फ्लांइग स्क्वाड बनाए जो रात में 11 बजे से सुबह 4 बजे तक किसी भी समय छापा मारते थे और दुर्गा खुद मौजूद रहती थीं ताकि कहीं कोई गड़बड़ न हो.उन्हें जानने वाले अधिकारी और कर्मचारी कहते हैं कि इन 6 महीनों में उन्हें गांववालों, खनन माफिया और इस कारोबार से रिश्ते रखने वाले नेताओं से धमकियां मिलीं. वे बेहिचक अपने मकसद में जुटी रहीं जब तक बात सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी की सरकार की बर्दाश्त से बाहर नहीं हो गई. 27 जुलाई को आनन-फानन में उन्हें निलंबित कर दिया गया.