लंबे समय से नोएडा डीएनडी टोल को फ्री करने की मांग की जा रही थी. इसके लिए कई बार धरना प्रदर्शन भी हो चुका है. रविवार को जनहित मोर्चा संगठन ने नोएडा की कई संस्थाओं के साथ मिलकर डीएनडी को पूरी तरह टोल फ्री करवा दिया. नोएडा डीएनडी टोल से रोजाना एक से सवा लाख वाहन आते हैं. अभी तक यात्रियों को टोल पर 28 से 150 रुपये तक चुकाना पड़ता था.
टोल को फ्री कराने के बारे में जनहित मोर्चा के नवाब सिंह नागर ने बताया कि 'वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, डीएनडी की प्राथमिक लागत 193 करोड़ आंकी गई थी, जिसे डीएनडी ने बढ़ाकर 408 करोड़ रुपये बताया और तबसे अबतक लागत से कई गुना ज्यादा पैसा वसूला जा चुका है. ऐसे में अब ये पैसा वसूलना बंद होना चाहिए.
निर्णय नहीं तो अनिश्चितकाल तक चलेगा धरना
जनहित मोर्चा का दावा है कि जबतक टोल के मुद्दे पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तबतक उनका ये प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक चलेगा. इसी के मद्देनजर डीएनडी टोल के पास ही टेंट लगा दिया गया है. टोल फ्री होने पर गुज़र रहे यात्रियों ने खुशी जाहिर की और कहा कि गुड़गांव टोल की तरह यह भी अब खत्म होना चाहिए, क्योंकि पैसा वसूली के साथ-साथ यहां जाम भी लगता है.