दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल की रहने वाले सुमांता चटर्जी को गिरफ्तार किया है. सुमान्ता पर ठगी का आरोप है. सुमान्ता कथित तौर पर ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था.
दिल्ली के हौज खास थाने की पुलिस को देहरादून के एक शख्स से शिकायत मिली थी कि एक महिला जिसका नाम नेहा शर्मा है उसने AIIMS में जॉब दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 30 हजार रुपये ठग लिए. बाद में महिला ने उस शख्स को दिल्ली आने को कहा और जॉब के प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए एक नंबर दिया, जो सुमांता चटर्जी का था.
पीड़ित के मुताबिक वो दिल्ली आया और सुमांता से मिला. सुमांता ने बड़ी-बड़ी बातें करके उसे AIIMS में जॉब का भरोसा दिया. पीड़ित को शक हुआ तो वो AIIMS पहुंचा, जहां सुमांता कुछ और लोगों के साथ मौजूद था. पीड़ित ने अपने स्तर पर पता किया तो जानकारी मिली कि सुमांता जिन लोगों के साथ AIIMS पहुंचा था दरअसल उन सभी को वहां जॉब दिलाने का भरोसा देकर लाया गया था. इन सभी लोगों से आवेदन प्रक्रिया के नाम पर पैसे लिए गए थे.
चीन के नक्शेकदम पर नेपाल, अब दुनिया को भेजेगा विवादित नक्शा
सुमांता ने फर्जी स्टाम्प के जरिये लोगों को AIIMS के अंदर मूवमेंट करने का पास दिलवा दिया, ताकि लोगों को यह भरोसा हो सके कि उन्हें वाकई वहां जॉब मिल रही है. पीड़ित को अब यकीन हो गया कि उसके साथ साथ बाकी लोगों के साथ भी ठगी हो रही है. जिसके बाद उसने दिल्ली पुलिस से इस मामले में शिकायत की.
दिल्ली पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिये पड़ताल शुरू की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को गुमराह करना शुरू किया, लेकिन जब पुलिस सख्त हुई तो वो टूट गया. उसने बताया कि साथी नेहा शर्मा के साथ मिलकर उसने ने दिल्ली और दूसरे राज्यों के लोगों के साथ AIIMS में जॉब दिलाने के नाम पर पैसों की ठगी की है.
राम मंदिर पर सियासत करता रहा है विपक्ष, आगे भी करता रहेगा, नई बात नहीं: रविशंकर
प्लान के मुताबिक नेहा शर्मा जॉब तलाश रहे लोगों को कॉल करती थी, उसे AIIMS अस्पताल में जॉब दिलाने के नाम पर फंसाती थी. अगर कोई शख्स बातों में फंसता तो उसे दिल्ली आने को कहती. दिल्ली में सुमांता उनसे फीस और आवेदन के नाम पर पैसे ठगता था. लोगों को उनपर पूरा यकीन हो जाये, इसलिए वो उन्हें फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी स्टाम्प के जरिये AIIMS परिसर घुमाने ले जाता था. कोई शख्स अगर दिल्ली के बाहर से आता था तो उसे बकायदा होटल में ठहराया जाता.
पूछताछ के बाद सुमांता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसके पास से फर्जी स्टाम्प, AIIMS के फर्जी मूवमेंट पास, फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर बरामद किया है. पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों के लोगों के साथ ठगी की है. सुमांता पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और नोएडा में गार्ड की नौकरी करता है. जल्दी पैसे कमाने के चक्कर मे उसने लोगों के साथ ठगी को अंजाम देना शुरू कर दिया था.