scorecardresearch
 

दिल्लीः कनॉट प्लेस में खुलेआम नाबालिग ड्राइवरों का कार और बाइक स्टंट

देश की राजधानी में तेज रफ्तार का कहर रोजाना देखने मिलता ही है, अब कार और बाइक स्टंट की घटना भी आम हो चली है. पिछले दिनों सिविल लाइंस में हुए हादसे से न कार चालकों और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली पुलिस ने कुछ नहीं सीखा.

Advertisement
X
कनॉट प्लेस में स्टंट दिखाते नाबालिग कार चालक
कनॉट प्लेस में स्टंट दिखाते नाबालिग कार चालक

Advertisement

देश की राजधानी में तेज रफ्तार का कहर रोजाना देखने मिलता ही है, अब कार और बाइक स्टंट की घटना भी आम हो चली है. पिछले दिनों सिविल लाइंस में हुए हादसे से न कार चालकों और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली पुलिस ने कुछ नहीं सीखा.

राहगीरी के कार्यक्रम के बीच घातक स्टंट
रविवार सुबह ऑड इवन फॉर्मूले से मुक्त दिल्ली वाले कनॉट प्लेस में राहगीरी के मजे में डूबे हुए थे. सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनट पर भीड़ में एक सफेद कार लहराती हुई लोगों की तरफ तेजी से आती नजर आई. कुछ देर में कार के साथ-साथ बिना हेलमेट के बाइक चालक भी स्टंट करते हुए नजर आने लगे.

मौके पर नहीं पहुंची दिल्ली पुलिस
कनॉट प्लेस में मौजूद भीड़ घबराकर सड़क से धीरे-धीरे हटने लगी. इसके बाद करीब 1 घंटे तक स्टंट का सिलसिला यूं ही चलता रहा. हैरानी इस बात की थी कि दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान उत्पात मचाते कार और बाइक चालकों को रोकने के लिए नहीं पहुंच पाए. कार से स्टंट या उसके नाम पर कार को लहराना कितना खतरनाक साबित हो गया. स्टंट के कारनामों ने एक ऑटो चालक को बुरी तरह घायल कर दिया.

Advertisement

मोबाइल से बनाया स्टंट का वीडियो
DL 1CN 9699 नंबर प्लेट की सफेद लहराती हुई स्विफ्ट कार में 2 शख्स बाहर झांक रहे थे. कार चालक की बगल वाली सीट की खिड़की से बाहर झांकता हुआ शख्स अपने मोबाइल से स्टंट का वीडियो बनाता नजर आया. कार फुल स्पीड में थी. चालक को इस बात की बिलकुल चिंता नहीं थी कि आसपास सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हैं. थोड़ी देर में ऑटो चालक कार की खिड़की में लटका हुआ नजर आया. करीब 20 मीटर तक वह गाड़ी से यूं ही लटका रहा और कुछ दूर जाकर सड़क पर गिर गया.

हेलमेट और लाइसेंस के बिना नाबालिग चालकों की मौज
तेज रफ्तार कार ने पहले ऑटो को टक्कर मारी और जब विरोध के लिए ऑटो चालक सामने आया तो उसे घायल भी कर दिया. फिर कार चालक वहां से फरार हो गया. घायल ऑटो चालक चोट खाकर सड़क पर गिर गया. सबसे बड़ी बात है कि कार और बाइक के चालक नाबालिग थे. दिन दहाड़े ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते इन नाबालिगों के पास न तो हेलमेट है न लाइसेंस लेकिन इनकी रफ्तार में कोई कमी नहीं है.

अस्पताल में भर्ती हुआ घायल ऑटो चालक
हादसे में बुरी तरह घायल ऑटो चालक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही का आलम बना रहा. सड़कों पर लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते रहे.

Advertisement

दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही
रविवार को गर्मी की सुबह 6 बजे से 10 बजे तक कनाट प्लेस में बहुत भीड़ होती है. सैर सपाटे और कसरत के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग सुबह-सुबह यहां राहगीरी में शामिल होने पहुंचते हैं. अब तक राहगीरी में कनाट प्लेस के अंदरूनी सर्किल में कार और बाइक की एंट्री न देने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की होती है.

डर से लोगों ने छोड़ी सुबह की सैर
इस दौरान कार और बाइक के स्टंट से हर कोई घबराया और डरा हुआ है. बच्चों के साथ राहगीरी घूमने आए नितिन मेहरा का कहना है कि रविवार की सुबह अक्सर लोग बाइक पर स्टंट करते हुए नजर आते हैं लेकिन पुलिस किसी पर कोई कार्रवाई नहीं करती. मेहरा अपने बच्चों को कनॉट प्लेस की सैर कराने से डरने लगे हैं.

Advertisement
Advertisement