scorecardresearch
 

एक बिल्डिंग खत्म करेगी नॉर्थ और साउथ MCD का झगड़ा

MCD के बंटवारे के बाद नॉर्थ और साउथ एमसीडी का मुख्यालय सिविक सेंटर से ही चल रहा है, लेकिन सिविक सेंटर की इमारत उत्तरी दिल्ली में होने के चलते उस पर नॉर्थ एमसीडी अपना हक जताती आई है.

Advertisement
X
दिल्ली नगर निगम
दिल्ली नगर निगम

Advertisement

जल्द ही सिविक सेंटर की सुविधाओं को इस्तेमाल करने के साउथ एमसीडी के दिन फिरने वाले हैं. अब जल्द ही साउथ एमसीडी का उसका खुद का दफ्तर होगा. साउथ एमसीडी ने एनबीसीसी के साथ प्रगति मैदान के पास अपने नए मुख्यालय की इमारत के लिए करार कर लिया है. इस दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू भी मौजूद थे.

आपको बता दें कि MCD के बंटवारे के बाद नॉर्थ और साउथ एमसीडी का मुख्यालय सिविक सेंटर से ही चल रहा है, लेकिन सिविक सेंटर की इमारत उत्तरी दिल्ली में होने के चलते उस पर नॉर्थ एमसीडी अपना हक जताती आई है. यहां तक कि साउथ एमसीडी सिविक सेंटर में अपनी मर्ज़ी से एक केबिन तक नहीं बना सकती. 2013 से ही साउथ एमसीडी अपने खुद के मुख्यालय की कोशिश में थी लेकिन उसे जगह नहीं मिल पा रही थी.

Advertisement

पहले द्वारका और फिर उसके बाद साकेत में साउथ एमसीडी का मुख्यालय बनना था, लेकिन दोनों ही जगहों पर योजना परवान नहीं चढ़ सकी. अब प्रगति मैदान इलाके में आईपी डिपो और इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास करीब 9 एकड़ ज़मीन पर साउथ एमसीडी अपना मुख्यालय बनवाएगी. इस इमारत का निर्माण NBCC करेगी. निगम के मुताबिक एडवांस भुगतान के दिन से अगले 30 महीने में ये इमारत बन कर तैयार हो जाएगी.

साउथ एमसीडी के सूत्रों की मानें तो इस इमारत में 42 मंज़िलें होंगी और ये सिविक सेंटर की ऊंचाई को पीछे छोड़ दिल्ली की सबसे ऊंची इमारत होगी. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि इमारत का डिजाइन फाइनल होने के बाद ही होगी.

 

Advertisement
Advertisement