scorecardresearch
 

दिल्ली: सब्जी मंडी इलाके में ढही इमारत, मलबे से रेस्क्यू किए गए दोनों बच्चों की मौत

नॉर्थ दिल्ली के सब्ज़ी मंडी इलाक़े में तीन मंज़िला इमारत ढहने की घटना सामने आई है. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. फायर डिपार्टमेंट की पांच गाड़ियां को मौक़े पर पहुंची हैं. मलबे से रेस्क्यू किए गए दोनों बच्चों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरने की घटना सामने आई है.
नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरने की घटना सामने आई है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मौके पर फायर टेंडर की पांच गाड़ियां मौजूद
  • मलबे से रेस्क्यू किए गए दोनों बच्चों की मौत

नॉर्थ दिल्ली के सब्ज़ी मंडी इलाक़े में तीन मंज़िला इमारत ढहने की घटना सामने आई है. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. फायर डिपार्टमेंट की पांच गाड़ियां मौक़े पर पहुंची हैं. इमारत ढहने के चलते वहां से गुजर रहे दो बच्चे भी इसकी चपेट में आ गए थे. मलबे से रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी मौत हो गई.

Advertisement

मलबे से एक घायल बुजुर्ग को निकाला गया है. पुलिस का कहना है कि तीन से चार और लोगों के दबे होने की आशंका है. जिस दुकान पर काम चल रहा था उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आईपीसी की धारा 304, 34 के तहत मामला दर्ज कर रही है. बिल्डिंग मालिक को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. बिल्डिंग किन वजहों से गिरी इसकी भी जांच की जाएगी.

कई लोगों के फंसे होने की आशंका

चश्मदीदों के मुताबिक कई लोगों के दबे होने की आशंका है. मलबे में कई गाड़ियां भी दबी हैं. इमारत ढहने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई है. इमारत ढहने की घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, ''सब्जी मंडी इलाके में इमारत गिरने का हादसा बेहद दुखद. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, ज़िला प्रशासन के माध्यम से मैं खुद हालात पर नज़र बनाए हूं.''

Advertisement

बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 11:50 मिनट पर सब्जी मंडी से एक फोन कॉल की गई थी जिसमें बताया गया था कि यहां एक इमारत ढह गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पांच फायर टेंडर गाड़ियां पहुंची हैं. यह इमारत मलकागंज के नजदीक, दिल्ली में रॉबिन सिनेमा के सामने स्थित थी. 3 मंज़िल इमारत में नीचे डेयरी की दुकान थी जो हाल में बिकी थी. उसमें रेनोवेशन का काम चल रहा था, जब बिल्डिंग गिरी तो आस पास की बिल्डिंग को भी नुक़सान पहुंचा.

दिल्ली में इमारत हादसे पर एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडर ने कहा कि करीब 2 घंटे का वक्त यह जानने में लगेगा कि क्या और भी लोग मलबे में दबे हुए हैं. मलबा करीब 8 फुट का है. 5 फुट मलबा साफ होने के बाद ही हम आपके समीक्षा कर पाएंगे. जो सूचना मुझे मिली है, उसके मुताबबिक 3-4 लोग अंदर फंसे हुए हैं लेकिन यह आंकड़ा बढ़ या घट सकता है. लेकिन हम यह तभी बता पाएंगे जब मलबा हटा दिया जाएगा.

शुरुआत में ट्रैफिक के कारण राहत एवं बचाव कार्य शुरू करना मुश्किल था. बड़ी मशीनों को लाया नहीं जा सकता था. रेस्क्यू डॉग्स यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या और जिंदा लोग अंदर फंसे हुए हैं. लेकिन अगर कोई अभी भी उनके सिग्नल के अनुसार फंसा हुआ है तो मलबे के अंदर कोई जीवित नहीं है.

Advertisement

बीजेपी नेता ने की सर्वे की मांग

बीजेपी प्रवक्ता प्रवीन कपूर ने कहा कि, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर एवं आयुक्त से निवेदन / मांग है कि गत कुछ दिनों की तेज बारिश में पुरानी दिल्ली एवं स्लम क्षेत्रों में दर्जनों पुरानी इमारतें और कमजोर हो गई हैं. आज सब्जी मंड़ी (सिविल लाइन जोन) में एक खतरनाक इमारत गिर भी गई. कृप्या अविलंब पुरानी दिल्ली एवं स्लम इलाकों में खतरनाक भवनों के सर्वे एवं कार्रवाई का आदेश दे कर भविष्य में दुर्घटनाओं पर रोक लगायें.

 

रविवार को नरेला में भी ढही थी इमारत

इससे पहले रविवार को दिल्ली में तेज बारिश के बाद नरेला में एक पुरानी इमारत ढह गई थी. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि इस इमारत को एनडीएमसी ने पहले ही खतरनाक ढांचा घोषित किया था. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में भारी बारिश देखी गई है. बारिश होने के बाद से जर्जर मकानों के ढहने का खतरा बढ़ गया है.

 

Advertisement
Advertisement