दिवाली से ठीक एक दिन पहले उत्तरी दिल्ली के सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है. हालांकि यह हड़ताल सिर्फ 20 दिनों के लिए ही स्थगित की गई है. आज ही हड़ताली सफाई कर्मचारियों ने सिविक सेंटर के सामने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उत्तरी दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल ने यूनियन के नेताओं के साथ बैठक बुलाई थी. इसमें कमिश्नर मधुप व्यास भी मौजूद थे.
मेयर के मुताबिक उन्होंने कर्मचारियो के सामने निगम की वित्तीय स्थिति को रखा. मेयर ने बताया कि दिल्ली सरकार को बार-बार निगम की खराब आर्थिक स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन फिर भी वह इस मसले पर गम्भीरता नहीं दिखा रही है. इसके चलते सफाई कर्मचारी बार-बार हड़ताल पर जा रहे हैं. बैठक में तीनों निगमो के अधिकारी भी सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मौजूद थे.
निगम के वित्तीय हालात का हवाला देते हुए सफाई कर्मचारियों से हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया गया, जिसे सफाई कर्मचारियों की यूनियन ने शर्तों के साथ मान लिया. यूनियन ने फैसला किया कि त्योहार को देखते हुए हड़ताल को 20 दिनों के लिए स्थगित किया जाएगा. इस बैठक में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वो सफाई कर्मचारियों की सभी मांगों पर विचार के लिए एक समिति का गठन करेंगे.
इसके अलावा उत्तरी दिल्ली नगर निगम के ग्रुप D के कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस भी जारी कर दिया है. हालांकि पूर्वी दिल्ली में 11 अक्टूबर से हड़ताल कर रहे एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन ने साफ किया है कि वो हड़ताल खत्म नहीं कर रहे हैं. एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संजय गहलोत के मुताबिक सफाई कर्मचारी दिवाली पर दोपहर एक बजे ईस्ट एमसीडी दफ्तर के सामने कूड़े के ढेर पर दिए जला कर काली दिवाली मनाएंगे.