scorecardresearch
 

गंदगी पर नॉर्थ एमसीडी सख्त, 6 कर्मचारी निलंबित

दिल्ली में साफ सफाई की कमी और गन्दगी को लेकर आम जनता से लेकर विपक्ष और अदालतों तक से फटकार खा चुकी एमसीडी ने गन्दगी को लेकर सख्त रुख अपनाया है. शुक्रवार को नॉर्थ एमसीडी ने गन्दगी और साफ सफाई की कमी के चलते 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया.

Advertisement
X
एमसीडी
एमसीडी

Advertisement

दिल्ली में साफ सफाई की कमी और गन्दगी को लेकर आम जनता से लेकर विपक्ष और अदालतों तक से फटकार खा चुकी एमसीडी ने गन्दगी को लेकर सख्त रुख अपनाया है. शुक्रवार को नॉर्थ एमसीडी ने गन्दगी और साफ सफाई की कमी के चलते 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. ये कार्रवाई नार्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले सिविल लाइन्स जोन में हुई है. नॉर्थ एमसीडी के मुताबिक निलंबित किये गए कर्मचारियों में 1 सेनेटरी इंस्पेक्टर, 3 असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर, 1 सेनेटरी गाईड और 1 सफाई कर्मचारी है. सफाई कर्मचारी को अपने वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश ना मानने पर निलंबित किया गया है.
निगम के मुताबिक सिविल लाइन्स जोन के डीसी को पिछले कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि जोन में सफाई व्यवस्था ठीक नही है. जानकारी मिलने पर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने जोन के अंदर आने वाले इलाकों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने शिकायत को सही पाया जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है. यहां हम आपको बता दें कि नॉर्थ एमसीडी के सिविल लाइन्स जोन के अंतर्गत कुछ बेहद ही पॉश इलाके भी आते हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल का घर और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का घर भी सिविल लाइन्स जोन के अंतर्गत ही आते हैं.

Advertisement

2016 में भी हुई थी कार्रवाई
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब सफाई कार्यों में लापरवाही के लिए किसी पर गाज गिरी हो. आपको बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल यानी सितंबर 2016 में नॉर्थ एमसीडी ने ही काम में लापरवाही बरतने पर अपने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था. अब देखना होगा कि आखिर हालिया निलंबन से दिल्ली की साफ-सफाई में कोई बदलाव देखने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement