दिल्ली में अब एक और सड़क की पहचान बदलेगी. अब पंचकुइयां रोड जल्द ही लोकमाता अहिल्याबाई होलकर सड़क के नाम से जाना जाएगा.
सोमवार को बदलेगा नाम
लेकिन इस बार नाम बदलने का फैसला नई नगरपालिका परिषद् ने नहीं बल्कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने किया है. निगम के अधिकारी नेहरू बाजार चौराहे पर नए नाम के शिलापट का उद्घाटन करने की तैयारी कर रहे हैं. स्थानीय पार्षद वीरेंद्र बब्बर के मुताबिक बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी सोमवार को इसका अनावरण करेंगी. इससे पहले दिल्ली नगरपालिका परिषद् औरंगजेब रोड, रेसकोर्स रोड और डलहौजी रोड का नाम भी बदल चुकी है.
कौन थीं अहिल्याबाई?
महारानी अहिल्याबाई होलकर वंश के मल्हारराव होलकर के पुत्र खांडेराव की पत्नी थीं. उन्हें विरासत में छोटा सा साम्राज्य मिला था. लेकिन कई तीर्थ स्थानों पर मंदिर, घाट, कुएं और बावड़ियों के निर्माण के लिए अहिल्याबाई का नाम इतिहास में दर्ज है. उन्हें आत्म-प्रतिष्ठा का झूठा मोह त्याग कर न्याय के लिए लड़ने वाली हस्ती के तौर पर जाना जाता है.