scorecardresearch
 

नॉर्थ दिल्ली में अब गाड़ी खरीदना हुआ महंगा

उत्तरी दिल्ली में गाड़ी खरीदना अब महंगा होने जा रहा है. नॉर्थ एमसीडी ने गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के समय लिए जाने वाले वन टाइम पार्किंग चार्ज में इजाफा कर दिया है, जिससे गाड़ियां खरीदते समय अधिक पैसे देने होंगे.

Advertisement
X
पार्किंग (फाइल फोटो)
पार्किंग (फाइल फोटो)

उत्तरी दिल्ली में गाड़ी खरीदना अब महंगा होने जा रहा है. नॉर्थ एमसीडी ने गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के समय लिए जाने वाले वन टाइम पार्किंग चार्ज में इजाफा कर दिया है, जिससे गाड़ियां खरीदते समय अधिक पैसे देने होंगे.

Advertisement

नॉर्थ एमसीडी अभी तक 4 लाख तक की गाड़ी पर 2 हजार रुपये चार्ज लेती थी, जिसे बढ़ाकर 8 हजार रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा 4 लाख रुपये से ऊपर की सभी गाड़ियों पर नॉर्थ एमसीडी फिक्स 4 हजाक रुपये लेती थी. उसे भी बढ़ाकर गाड़ियों की कीमत के मुताबिक बढ़ा दिया गया है.

वन टाइम चार्ज कितना बढ़ा
नॉर्थ एमसीडी ने 4 लाख से 8 लाख तक की कीमत की गाड़ी पर गाड़ी के कीमत का 4 पर्सेंट, 8 लाख से 12 लाख तक की कीमत की गाड़ी पर 6 पर्सेंट, 12 लाख से 20 लाख तक की कीमत की गाड़ी पर 8 पर्सेन्ट, 20 लाख से 40 लाख तक की कीमत की गाड़ी पर 10 पर्सेन्ट और 40 लाख से अधिक की कीमत की गाड़ी पर 15 पर्सेन्ट का चार्ज लेने का फैसला लिया है.

Advertisement

टू वीलर और ई रिक्शा खरीदने पर किसी तरह का चार्ज अलग से नहीं देना होगा. नॉर्थ एमसीडी के मुताबिक नई दरों के कारण उसकी आर्थिक हालत सुधारने में मदद मिलेगी.

Advertisement
Advertisement