नॉर्थ एमसीडी का सबसे बड़ा अस्पताल हिंदू राव अस्पताल एक बार फिर विवादों में है. इस अस्पताल की इमरजेंसी विभाग की छत का एक हिस्सा गिरने से वहां काम कर रही एक नर्स उसकी चपेट में आकर घायल हो गई है.
एक नर्स घायल हो गई
मामला सोमवार का बताया जा रहा है जब दिल्ली में जोरदार बारिश हुई थी. नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने आरोप लगाया कि उस दिन हिंदुराव अस्पताल के इमरजेंसी विभाग की छत का एक हिस्सा बारिश की मार ना सह पाया और गिर पड़ा. मलबा गिरने से एक नर्स को चोटें भी आई.
15 दिनों में तीसरा मामला
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीते 15 दिनों में इस तरह का ये तीसरा मामला है. गोयल ने बताया कि हिंदुराव अस्पताल की इमारत बेहद पुरानी और जर्जर हो चुकी है जिसे जल्द दुरुस्त किया जाना चाहिए. गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल की सिर्फ छते ही नहीं बल्कि दीवारें भी बेहद जर्जर और खस्ताहाल हैं. जरा सा दबाव पड़ने पर दीवारें भी गिर सकती हैं, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है.
कांग्रेस ने की जांच की मांग
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इतना सब होने के बाद भी अस्पताल प्रशासन और एमसीडी के इंजीनियरिंग विभाग ने आंखें मूंदी हुई हैं. कांग्रेस ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है.
हर साल होता है सर्वे
आपको बता दें कि एमसीडी हर साल बारिश से पहले जर्जर हो चुके ऐसी इमारतों का सर्वे करती है, जो खतरनाक साबित हो सकती हैं लेकिन निगम का अपना सबसे बड़ा और पुराना अस्पताल भी रखरखाव के अभाव में मरीजों के साथ-साथ यहां काम करने वालों के लिए भी बड़ा खतरा बना हुआ है.