दिल्ली में अवैध कंस्ट्रक्शन कोई नई बात नहीं है, लेकिन अब इससे निपटने के लिए उत्तरी नगर निगम ऐप का सहारा ले रहा है. उत्तरी नगर निगम अब ऐप के जरिए अवैध निर्माण पर नजर रखेगा.
इसके लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने वेब बेस्ड ऐप्लिकेशन लॉन्च किया है, जिसमें लोग किसी भी तरह के अनअधिकृत निर्माण की शिकायत कर सकते हैं, जिसके बाद एमसीडी शिकायतों की जांच और उन पर कार्रवाई करेगी. उत्तरी दिल्ली नगर निगम की वेबसाइट www.northmcd.com/building पर जाकर भी अवैध निर्माण की शिकायत कर सकते हैं.
इसके जरिए उत्तरी नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाकों में लोग अनधिकृत निर्माण संबंधित लिखित शिकायतें, तस्वीरें और विडियो भेज सकते हैं. नगर निगम की इस योजना पर सवाल भी उठाया जा रहा है क्योंकि 2017 के शुरुआती महीने में चुनाव हैं.