scorecardresearch
 

विदेश यात्रा से लौटे नॉर्थ एमसीडी के मेयर की पार्टी ने दफ्तर बुलाकर की खिंचाई

मेयर ने पार्टी अध्यक्ष को अपनी सफाई पेश की है, अब पार्टी उनके जवाब पर विचार कर रही है. मीटिंग के बाद आजतक से बात करते हुए नॉर्थ एमसीडी के मेयर डॉ. संजीव नैयर ने कहा कि उनकी ये यात्रा निजी यात्रा नहीं थी, बल्कि वो यूके में आयोजित वर्ल्ड मेयर कॉन्फ्रेंस में पूरे देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए गए. नैयर ने ये भी सफाई पेश कि उनकी यात्रा महज़ तीन दिन की थी, लेकिन आने जाने के दिनों को मिलाने की वजह से उनका दौरा बड़ा हुआ.

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया

Advertisement

विदेश यात्रा से लौटे नॉर्थ एमसीडी के मेयर डॉ. संजीव नैयर को पार्टी दफ्तर में जबरदस्त फटकार लगी है. विदेश यात्रा से लौटने के बाद फौरन उन्हें दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय का बुलावा आ गया. जाहिर तौर पर ये बुलावा विदेश यात्रा की रिपोर्ट मांगने के लिए नहीं, बल्कि ये पूछने के लिए था कि आखिर दिल्ली जब चिकनगुनिया और डेंगू से कराह रही है, तो फिर मेयर कॉन्फ्रेंस में विदेश जाने की उन्हें क्या ज़रूरत पड़ी. यही नहीं तय समय से अधिक रुकने के लिए भी डॉ. नैयर से सफाई मांगी गई है.

सोमवार को करीब एक घंटे तक संजीव नैयर की क्लास लगी. इस दौरान उन्हें इस बात के लिए भी फटकार लगी कि जब पार्टी पूरी दिल्ली सरकार के लापता होने का अभियान चला रही थी, तो कैसे मेयर की विदेश यात्रा की वजह से पार्टी को बचाव की मुद्रा में आना पड़ा. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि पार्टी ने डॉ. नैयर से सफाई मांगी है, उनसे पूछा है कि कॉन्फ्रेंस जरूरी थी या नहीं और अगर इतनी ही ज़रूरी थी, तो क्या तुरंत वापस नहीं आना चाहिए था.

Advertisement

मेयर ने पार्टी अध्यक्ष को अपनी सफाई पेश की है, अब पार्टी उनके जवाब पर विचार कर रही है. मीटिंग के बाद आजतक से बात करते हुए नॉर्थ एमसीडी के मेयर डॉ. संजीव नैयर ने कहा कि उनकी ये यात्रा निजी यात्रा नहीं थी, बल्कि वो यूके में आयोजित वर्ल्ड मेयर कॉन्फ्रेंस में पूरे देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए गए. नैयर ने ये भी सफाई पेश कि उनकी यात्रा महज़ तीन दिन की थी, लेकिन आने जाने के दिनों को मिलाने की वजह से उनका दौरा बड़ा हुआ.

डॉ. नैयर ने कहा कि पांच छह दिन दिल्ली में नहीं होने से फर्क नहीं पड़ता है, जबकि वो अपना कामकाज डिप्टी मेयर के हवाले करके गए थे. ये पूछे जाने पर कि उनकी विदेश यात्रा की वजह से बीजेपी को बचाव की मुद्रा में आना पड़ा, क्योंकि पार्टी दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री की विदेश यात्रा को बड़ा मुद्दा बना रही थी. नैयर ने कहा कि दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम के कोई डिप्टी दिल्ली में नहीं रहे होंगे, वो तो अपना काम अपने डिप्टी को सौंप कर गए थे.

 

Advertisement
Advertisement